चीन के वुहान शहर का नाम आते हैं सभी लोग डर जाते हैं. शायद ही कोई इस शहर में जाने की सोचेगा. वुहान का मतलब कोरोना. करोड़ों लोगों की मौत और उस मौत का मंजर जिसे लोग याद करने से भी सिहर उटते हैं. कोरोना का दृश्य पूरी दुनिया के लिए वर्तमान पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी के लिए एक त्रासदी से कम नहीं है. कौन मास्क, सेनेटाइजर, बाजार में दूरी, बंद होटल, बंद ऑफिस और पार्टी को याद करना चाहता है. सबसे अहम पूरी दुनिया और देश में लॉकडाउन. ऐसा मंजर पिछले बार कब हुआ होगा यह किसी को भी याद नहीं होगा. और शायद अब दोबारा फिर कभी नहीं होगा यही कामना की जा रही है.
कोरोना की जिम्मेदारी चीन ने नकारी
चीन ने यह बात कभी नहीं स्वीकारी की कोरोना के लिए वह जिम्मेदार है. यह अलग बात है कि दुनिया के तमाम देश चीन को ही इसके लिए जिम्मेदार मानते हैं. कुछ लोगों का तो यहां तक मानना है कि कोरोना चीन के द्वारा लैब में तैयार किया गया वाइरस है. जिसकी वजह से पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों की मौतें हो गईं. खैर क्या हकीकत थी यह पता नहीं कब लोगों के सामने आएगा.
वुहान घूमने के लिए न्यौता
अब चीन की ओर से वुहान घूमने के लिए लोगों को बुलाया जा रहा है. टूरिज्म की दृष्टि से चीन अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाना चाहता है और हर सरकार ऐसा ही प्रयास करती है. भारत में भी ऐसे ही प्रयास नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से किए जा रहे हैं. भारतवासियों से भी देश के तमाम शहरों को घूमने के लिए आग्रह किया जा रहा है. विमानन कंपनियों की ओर से, रेलवे की ओर से और प्राइवेट टूर कंपनियों की ओर अफोर्डेबल पैकेज दिए जा रहे हैं.
वुहान की खूबसूरती वीडियो में
खैर बात चीन की हो रही है. वुहान की हो रही है तो हम उसका एक वीडियो साझा करने जा रहे हैं जो शहर की खूबसूरती को बता रहा है और बता रहा है कि अब चीन और वुहान पूरी तरह से कोरोना की बुरी यादों से भी ऊपर उठ चुका है और देश को आगे ले जाने के लिए तैयार खड़ा है. वीडियो में वुहान के शानदार ब्रिज, ट्रेन, मेट्रो, स्वीमिंग पूल, ऐतिहासिक इमारतें, वाटर स्पोर्ट्स, आदि को दिखाया गया है. आप भी इस वीडियो को देखें और प्लान बनाएं.
Wuhan, a city by the side of Yangtze river with high risen buildings, and connected by many majestic bridges. Countless fun and adventures are hidden in this energetic city awaits for you to discover. #citycode #hancity #impressionofwuhan #hereiswuhan pic.twitter.com/zu6XZP1hMQ
— Visit Wuhan (@visit_wuhan) November 1, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं