
Gold Buying Tips: दुबई सोना खरीदने के लिए सबसे भरोसेमंद जगहों में से एक है. दुबई को 'सिटी ऑफ गोल्ड' के नाम से जाना जाता है. भारत की तुलना में यहां सोना सस्ता तो है ही इसके साथ ही यह टैक्स-फ्री भी है. लेकिन यहां सोना खरीदने (Gold Buying) से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है. अगर आप भी दुबई जा रहे हैं और वहां से सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों के बारे में पता होना चाहिए. आइए इस बारे में जानते हैं...
दुबई में सोना खरीदते समय इन 5 जरूरी बातों का रखें ध्यान:
हॉलमार्क चेक करें
दुबई में हर असली सोने की वस्तु पर एक हॉलमार्क होता है जो उसके कैरेट के बारे में जानकारी देता है. शुद्धता मानकों को पूरा करने के लिए दुबई सेंट्रल लेबोरेटरी द्वारा इस चिह्न का वेरिफिकेशन किया जाता है. आमतौर पर आभूषणों के अंदरूनी बैंड या छिपे हुए हिस्सों पर पाए जाने वाले हॉलमार्क को खरीदारों को विक्रेताओं से इन हॉलमार्क को दिखाने के लिए कहना चाहिए. अगर किसी सोने की वस्तु पर हॉलमार्क नहीं है, तो उसे खरीदने से बचना चाहिए.
डॉक्यूमेंट्स जरूर लें
अगर आप दुबई से सोना खरीदने जा रहे हैं और सोने की खरीदारी की प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तो डॉक्यूमेंट्स लेना न भूलें. बता दें, ये डॉक्यूमेंट्स खरीदारों को कानूनी रूप से सुरक्षित रखते हैं. हमेशा कैरेट, वजन और सोने के प्रकार की पुष्टि करने वाला प्रामाणिकता का प्रमाण पत्र लें और अगर आपको कुछ गड़बड़ लगे, तो उन्हें ठीक करने के लिए बोलें.
कस्टम रेगुलेशन
दुबई से भारत में सोना लाने के लिए आपको अपने देश के कस्टम रेगुलेशन नियमों का पालन करना होगा. उदाहरण के लिए, भारत में पुरुषों के लिए केवल 20 ग्राम और महिलाओं के लिए 40 ग्राम तक टैक्स- फ्री सोना लाने की अनुमति है. इससे अधिक सोना लाने पर टैक्स (Custom Duty On Gold) लगता है.
जरूरत से ज्यादा सस्ती कीमत पर न खरीदें गोल्ड
आप सस्ता सोना खरीदने के लालच में न पड़े. दुबई में सोने पर सख्त नियम लागू हैं, ऐसे में अगर बाजार मूल्य से बहुत कम कीमत पर कोई भी आपको सोना ऑफर करता है, तो यह एक खतरे की घंटी है.
रिटर्न और एक्सचेंज पॉलिसी के बारे में पता करें
अगर आप दुबई से सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको रिटर्न और एक्सचेंज पॉलिसी के बारे में पता होना चाहिए. दुबई की कुछ दुकानें सीमित समय सीमा के भीतर बायबैक या एक्सचेंज का ऑप्शन देते हैं. ऐसे में सोना खरीदने से पहले रिटर्न और एक्सचेंज पॉलिसी के बारे में पहले ही पूछ लेना बेहतर होगा.
ये भी पढ़ें- आप दुबई से भारत कितना सोना ला सकते हैं ? जानें क्या है लिमिट और कस्टम ड्यूटी चार्ज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं