Bank Holiday on Eid 2024: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के 2024 के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, आज 17 जून, 2024 को ईद अल-अधा (बकरीद ईद) के मौके पर देश भर में ज्यादातर बैंक बंद (Eid Bank Holiday) रहेंगे. इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के बैंक शामिल हैं. ऐसे में अगर आपको किसी जरूरी काम से बैंक जाना है तो यह पता कर लें कि आपके शहर में बैंक खुला है या बंद?
इन राज्यों में आज बैंक बंद (Bank Holiday Today)
आज ईद के मौके पर नई दिल्ली,मुंबई, बेंगलुरु,चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद, पटना, भोपाल, कानपुर, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, कानपुर, जयपुर, शिमला, श्रीनगर,रायपुर, रांची, देहरादून, गुवाहाटी,कोच्चि, शिलांग, इंफाल, अगरतला, बेलापुर,नागपुर, पणजी, तेलंगाना,जम्मू ,कोहिमा, आंध्र प्रदेश, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद में बैंक बंद हैं
जम्मू और श्रीनगर में लगातार तीन दिन बैंक बंद (Eid Bank Holiday)
आपको बता दें कि जम्मू और श्रीनगर में बकरीद के चलते लगातार तीन दिन बैंक बंद (Bank Holiday in June 2024) रहेंगे. 16 जून को बैंक रविवार के चलते बंद था. इसके बाद 17 जून और 18 जून को बकरीद की वजह से बैंकों में लंबी छुट्टी (Monday Bank Holiday) रहेगी.
जून में कुल 12 दिन बैंकों की छुट्टी (June Bank Holiday)
रिजर्व बैंक (RBI) की ऑफिशियल बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, जून में कुल 12 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इन 12 दिनों में अलग-अलग राज्यों में होने वाले कई त्योहारों के अलावा शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टियां (Bank Holidays 2024) भी शामिल हैं.
- 21 जून 2024: कई राज्यों में वट सावित्री व्रत के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 22 जून 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
- 26 जून 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे
- 30 जून 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं