Bank Holiday Today: आज यानी 20 मई 2024 को लोकसभा चुनाव हो रहा है. लोकसभा चुनाव के पांचवें फेज ( Lok Sabha Elections 2024 Phase 5 Voting) के लिए आज यानी सोमवार को छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 49 लोकसभा सीटों पर मतदान है. इस चरण में बिहार की 5 सीटों,उत्तर प्रदेश की 14 सीटों , झारखंड की 3 सीटों, पश्चिम बंगाल की 7 सीटों, ओडिशा की 5 सीटों,महाराष्ट्र की 13 सीटों, जम्मू-कश्मीर की 1 सीट और लद्दाख की 1 सीट पर मतदान जारी है.
ऐसे में बैंक जानें से पहले जरूर चेंक कर लें लिए आपके शहर में आज बैंक कहीं बंद तो नहीं है? तो चलिए जान लेते हैं कि मई महीने के बचे दिनों में से बैंक कब-कब बंद (May Bank Holiday) रहने वाला है.
लगातार चार दिन बैंक रहेंगे बंद (Today Bank Holiday)
बता दें कि जिन शहरों में मतदान हो रहा है, वहां आज बैंकों की छुट्टी (Bank Holidays 2024 in India) रहेगी. सिर्फ आज ही नहीं बल्कि लगातार चार दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इस तरह देखें तो इस हफ्ते सिर्फ 3 दिन बैंक खुला रहने वाला है. इसमें अलग-अलग राज्यों में होने वाले कई त्योहारों की छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं.
लोकसभा चुनाव (Lokshabha Elections 2024) KS अलावा देश में राज्य स्तर पर बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima 2024) समेत अलग-अलग त्योहारों और के मौके पर भी कई दिनों के लिए बैंक बंद (Bank Holiday May) रहने वाले हैं.
मई में कब-कब होगी बैंकों में छुट्टियां? (Bank Holidays May 2024)
- 20 मई 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चलते मुंबई सहित कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
- 23 मई 2024: बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता,चंडीगढ़, लखनऊ, भोपाल, कानपुर, देहरादून, रायपुर, रांची,आइजोल, ईटानगर, नागपुर, बेलारपुर, अगरतला, जम्मू, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
- 25 मई 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
- 26 मई 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं