
Bank Holidays This Week: कई बार ऐसा होता है कि जरूरी काम के लिए हम बैंक पहुंचते हैं और वहां ताला लटका मिलता है. इससे न सिर्फ समय खराब होता है बल्कि काम भी अटक जाता है. अगर आप 14 से 20 जुलाई 2025 के बीच किसी जरूरी बैंकिंग काम के लिए ब्रांच जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लें. यह खबर उन सभी लोगों के लिए जरूरी है जो किसी लोन, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन या किसी दूसरी बैंकिंग जरूरत के लिए ब्रांच जाने की सोच रहे हैं.
इस हफ्ते देश के कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी
देश के कई राज्यों में इस हफ्ते स्थानीय त्योहारों और आयोजनों की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और राज्य सरकारों की तरफ से तय की गई इन छुट्टियों की लिस्ट (RBI Holiday list 2025) लोगों के लिए काफी जरूरी है, ताकि किसी भी जरूरी काम में रुकावट न आए. आइए जानते हैं जुलाई के तीसरे हफ्ते में कब-कब और कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे.
जानें कहां-कहां और कब-कब बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays in July 2025)
- 13 जुलाई, रविवार – हर रविवार की तरह इस दिन भी सभी राज्यों में बैंक बंद थे.
- 14 जुलाई, सोमवार – मेघालय के शिलॉन्ग में 'बेह देइनखलम' त्योहार के चलते बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी. यह त्योहार जैंटिया जनजाति का पारंपरिक पर्व है.
- 16 जुलाई, बुधवार – उत्तराखंड के देहरादून और हिमाचल के कुछ इलाकों में 'हरेला' पर्व मनाया जाएगा. इस दिन यहां बैंक बंद रहेंगे.
- 17 जुलाई, गुरुवार – मेघालय में 'यू तिरोत सिंह' की पुण्यतिथि के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. यू तिरोत सिंह खासी जनजाति के स्वतंत्रता सेनानी माने जाते हैं.
- 19 जुलाई, शनिवार – त्रिपुरा के अगरतला में 'केर पूजा' के कारण बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी. यह पूजा वहां के लोकदेवता केर को समर्पित होती है.
- 20 जुलाई, रविवार – हर रविवार की तरह इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
जुलाई 2025 में बाकी छुट्टियां (Bank Holiday July 2025) भी जान लें.अगर आप पूरे जुलाई महीने की बैंक जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये तारीखें भी ध्यान में रखें:
- 26 जुलाई, शनिवार – यह चौथा शनिवार है, इसलिए देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
- 27 जुलाई, रविवार – सभी राज्यों में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी.
- 28 जुलाई, सोमवार – सिक्किम के गंगटोक में 'द्रुकपा त्शे-जी' उत्सव के कारण बैंक बंद रहेंगे.
इसलिए बैंक की छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही किसी भी काम की योजना बनाएं.
छुट्टी के दिन क्या ऑनलाइन बैंकिंग भी बंद रहेगी?
अगर आप सोच रहे हैं कि छुट्टी के दिन बैंक बंद होने पर UPI या नेट बैंकिंग भी बंद हो जाएगी, तो ऐसा नहीं है. छुट्टियों के दौरान सिर्फ बैंक की फिजिकल ब्रांच बंद रहती है.UPI, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, IMPS और RTGS जैसी डिजिटल सेवाएं पहले की तरह काम करती हैं. आप इनसे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं या चेक बुक रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं. यानी छुट्टियों में बैंक बंद रहेंगे लेकिन डिजिटल बैंकिंग आपकी मदद करती रहेगी, तो अगर आप ब्रांच जाने से बच सकते हैं तो ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें- Bank Holidays in July 2025 : जुलाई में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें कब-कब रहेंगी छुट्टियां? देखें पूरी लिस्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं