ई-कॉमर्स दिग्गज एमेजॉन अपने Prime ग्राहकों (Prime Members) के लिए हर साल होने वाली बड़ी सेल Amazon Prime Day Sale 2021 लेकर आ रहा है. हर साल जून में होने वाली सेल इस बार जुलाई में होगी. इस सेल में प्राइम मेंबरशिप रखने वालों के लिए जबरदस्त डिस्काउंट्स और कैशबैक ऑफर्स से लेकर और भी बहुत कुछ मिलता है. 48 घंटों के लिए चलने वाली सेल 26 जुलाई, 2021 से शुरू होकर 27 जुलाई, 2021 तक चलेगी. इस दौरान प्राइम मेंबर्स के लिए लगभग 300 नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे. इसके अलावा उनको अलग-अलग कैटेगरी में आकर्षक ऑफर्स, डील्स और बचत करते हुए शॉपिंग करने का मौका मिलेगा.
HDFC और ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए ऑफर्स
इस सेल में HDFC Bank और ICICI Bank के कस्टमर्स को एक्स्ट्रा बेनेफिट्स मिलेंगे. ऑफर है कि HDFC कार्डहोल्डर को एक्स्ट्रा 10 परसेंट तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. EMI ट्रांजैक्शन पर भी ऑफर मिलेगा. इसके अलावा अगर आप Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको 5 परसेंट का रिवॉर्ड मिलेगा.
क्या डील्स मिल सकती हैं
- एमेजॉन फैशन पर 70 परसेंट तक का डिस्काउंट मिल सकता है. फैशन और ब्यूटी पर कैशबैक ऑफर्स मिलेंगे. ब्यूटी, पर्सनल केयर, एसेसरीज और लग्ज़री आइटम्स पर भी बढ़िया छूट मिलेगी.
एमेजॉन सेल के दौरान कंपनी अपने प्रॉडक्ट्स जैसे- Echo, Fire TV, Kindle, Alexa built-in और स्मार्ट होम डिवाइसेज़ पर काफी डिस्काउंट मिल सकता है.
- इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी अच्छे डील्स मिलेंगे. लैपटॉप्स पर 35,000 तक की छूट मिल सकती है. इस दौरान एलईडी टीवी, स्मार्ट टीवी और एसी जैसे प्रॉडक्ट्स पर अच्छे ऑफर्स रहेंगे. क्वालिटी हेडफोन्स भी कम दाम में अवेलेबल रहेंगे.
- अगर स्मार्टफोन्स की बात करें तो हर रेंज में कस्टमर्स को अच्छी डील्स मिलेंगी. कई स्मार्टफोन्स पर बड़ा प्राइस कट मिलेगा. iPhone 11, Redmi Note 10 Pro Max, OnePlus Nord CE 5G, Redmi Note 10S, Redmi Note 10, Samsung Galaxy M31s, Samsung Galaxy M51 OnePlus 9R, और स्मार्टफोन शामिल हैं. Redmi 9 सीरीज़ और OnePlus 9, Oppo A74, Samsung Galaxy M31, Samsung Galaxy M12 और iQoo Z3 स्मार्टफोन्स लिस्ट हो सकते हैं.
- सेल के दौरान लगभग सभी कैटेगरीज में कस्टमर्स को ऑफर्स और डील्स मिलेंगे.
कैसे उठा सकते हैं Prime सेल का फायदा
ये डील्स बस प्राइम मेंबर्स के लिए है, तो अगर आपको इस सेल का फायदा उठाना है तो आपके पास प्राइम मेंबरशिप होनी चाहिए. आपको मेंबरशिप के लिए 999 रुपये सालाना या 329 रुपये प्रति महीने की दर से पैसे चुकाने होंगे.
प्राइम मेंबर्स को फास्ट डिलीवरी, अनलिमिटेड वीडियो, ऐड फ्री म्यूजिक, एक्सक्लूसिव डील्स जैसे कई फायदे मिलते हैं. वहीं, 18 से 24 साल तक के कस्टमर्स के लिए यूथ ऑफर होता है, जिसमें उन्हें 50 परसेंट ऑफ और 50 परसेंट कैशबैक मिलता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं