विज्ञापन

अब एक्‍सरसाइज, जॉगिंग हो जाएगी पहले से बेहतर, Adidas, Skechers, Puma और Reebok के शूज पर मिल रहा है 60% डिस्‍काउंट

इन दिनों फिटनेस को लेकर हम पहले से ज्‍यादा सजग हो गए हैं. एक्‍सरसाइज, जॉगिंग, Gym जाने के लिए न केवल हम अपना समय निकालने लगे हैं बल्कि अपने आउटफिट को भी अपडेट करने लगे हैं, ताकि आपकी फिटनेस बेहतर रिजल्‍ट दे सके. 

अब एक्‍सरसाइज, जॉगिंग हो जाएगी पहले से बेहतर, Adidas, Skechers, Puma और Reebok के शूज पर मिल रहा है 60% डिस्‍काउंट
Amazon Prime Day sale 2025:Adidas, Skechers, Puma और Reebok के शूज पर दिया जा रहा हैडिस्‍काउंट

आजकल फिटनेस सिर्फ हमारा एक रूटिन नहीं रह गया है, बल्कि यह स्टाइल और लाइफस्टाइल बन चुका है. हम न केवल एक्सरसाइज, जॉगिंग और जिम के लिए समय निकाल रहे हैं, बल्कि अपने पहनावे, गैजेट्स और डाइट को भी उसी के अनुसार ढाल रहे हैं ताकि फिटनेस का हर पहलू बेहतर रिजल्ट दे सके. 2025 में फिटनेस को लेकर लोगों की सोच और भी स्मार्ट हो गई है. अब लोग सिर्फ़ कैलोरी बर्न करने पर ध्यान नहीं देते, बल्कि AI-पावर्ड फिटनेस ऐप्स, वियरेबल टेक्नोलॉजी जैसे स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड्स के ज़रिए अपने हार्ट रेट, स्लीप पैटर्न और एक्टिविटी लेवल को ट्रैक करते हैं. इससे उन्हें अपने शरीर की ज़रूरतों को बेहतर समझने और उसी के अनुसार वर्कआउट प्लान करने में मदद मिलती है. इन्‍ही में से एक चीज जो आपको बेहतर रिज्‍ल्‍ट पाने में मदद करती है वह है आपके शूज.  

फिटनेस में सफलता सिर्फ मेहनत तक नहीं सीमित नहीं होती, बल्कि यह सही गियर पर भी निर्भर करती है. और उसमें सबसे अहम भूमिका निभाते हैं आपके शूज. यही कारण है कि Amazon Prime Day sale 2025 में टॉप ब्रांड Adidas, Skechers, Puma और Reebok के शूज पर 60% तक डिस्‍काउंट दिया जा रहा है. 

ये हैं   Amazon Prime Day sale 2025 के टॉप Shoes

1. Adidas Women Puremotion Adapt Running Shoe

कैजुअल वियर के लिए डिजाइन किए गए ये शूज वॉकिंग के लिए शानदार काम करते हैं. लाइटवेट होने के चलते इन्‍हें पहनकर आप आराम से वॉक कर सकते हैं, और अपनी फिटनेस जर्नी को बेहतर बना सकते हैं.

2. Reebok Mens Protonium Lite Running Shoe

इन शूज में लगी पैडेड कॉलर आपके टखने को सपोर्ट और आराम देती है. स्‍टेबल हील स्‍ट्रक्‍चर और आर्च सपोर्ट के साथ बने यह शूज जॉगिंग और लंबी दूरी की दौड़, दोनों के लिए परफेक्‍ट रहने वाले हैं. इतना ही नहीं इनका आउटसोल रबर से बना है, जिसके चलते ये जल्‍दी खराब भी नहीं होते.

3. Skechers Men Lace Up Sports Shoes 

जेंट्स के लिए बने इन शूज में अल्ट्रा लाइट फोम, एम-स्ट्राइक तकनीक और एयर कूल्ड गोगा मैट इनसोल दिया गया है. ये शूज आपकी फिजिकल एक्टिविटी के साथ-साथ कैजुअली भी यूज किए जा सकते हैं.

4. Reebok Mens Chase Tr Training Shoe 

गर्मियों के चलते इस शूज का अपर मटेरियल Mesh से बना है, जिसके चलते इसमें हवा पास होती रहती है. पुरुषों के लिए इन्‍हें शानदार ट्रेनिंग शूज कहना गलत नहीं होगा.

5. Puma Women Smashic Wmn Sneaker 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऐसे वार्डरोड कम होते हैं, जहां व्‍हाइट स्‍नीकर्स नजर न आएं. ऐसे में आप भी इन स्‍नीकर्स के जरिए इस कमी को पूरा कर सकते हैं.  Synthetic मटेरियल से बने ये शूज काफी ड्यूरेबल हैं.

ब्रांडेड शूज हर कोई लेना चाहता है, लेकिन इनकी कीमत को लेकर अकसर लोग अपना मन कंट्रोल करके रह जाते हैं. Amazon Prime Day sale 2025 ऐसे लोगों के लिए शानदार मौका होता है अपनी इच्‍छा पूरी करने का. ड्यूरेबल, क्‍लासी, शानदार सोल वाले ये शूज आपका इंतजार कर रहे हैं. देर न करें फौरन Amazon पर शॉपिंग शुरू करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com