विज्ञापन

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर सोने ने निवेशकों को दिया बंपर रिटर्न, 6 साल में 3 गुना से ज्यादा मुनाफा

Akshaya Tritiya 2025: अगर पिछले 6 साल का रिकॉर्ड देखें तो सोने ने काफी अच्छा रिटर्न दिया है. 2019 की अक्षय तृतीया पर 10 ग्राम सोने का भाव ₹31,729 था, जो अब ₹95,000 के करीब पहुंच गया है. यानी इस दौरान इसकी कीमत तीन गुना से ज्यादा बढ़ गई है.

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर सोने ने निवेशकों को दिया बंपर रिटर्न, 6 साल में 3 गुना से ज्यादा मुनाफा
Akshaya Tritiya Gold Offer 2025: वेंचुरा की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय तृतीया पर सबसे ज्यादा गोल्ड की खरीदारी साउथ इंडिया में होती है.
नई दिल्ली:

अक्षय तृतीया हर साल सोने की खरीदारी के लिए एक बहुत ही शुभ दिन माना जाता है. इस साल अक्षय तृतीया का पर्व  30 अप्रैल को पड़ रहा है. इस दिन लोग घर की सुख-समृद्धि के लिए सोना खरीदते हैं. इस वजह से देशभर में सोने की डिमांड काफी बढ़ जाती है.

30% बढ़ चुका है सोने का दाम

ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा के मुताबिक, इस बार अक्षय तृतीया पर सोना पिछले साल के मुकाबले करीब 30% महंगा हो गया है. 2023 में इस दिन 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का रेट ₹73,240 था, जो अब बढ़कर ₹94,000-₹95,000 तक पहुंच गया है. यानी एक साल में सोने ने जबरदस्त रिटर्न दिया है.

6 साल में तीन गुना बढ़ा रेट

अगर पिछले 6 साल का रिकॉर्ड देखें तो सोने ने काफी अच्छा रिटर्न दिया है. 2019 की अक्षय तृतीया पर 10 ग्राम सोने का भाव ₹31,729 था, जो अब ₹95,000 के करीब पहुंच गया है. यानी इस दौरान इसकी कीमत तीन गुना से ज्यादा बढ़ गई है.

1 लाख तक पहुंचा सोने का रेट

22 अप्रैल 2025 को सोने की कीमत पहली बार ₹1,00,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थी. इंटरनेशनल लेवल पर चल रही अस्थिरता की वजह से लोग ज्यादा से ज्यादा सोने में निवेश कर रहे हैं, जिससे रेट ऊपर जा रहे हैं.

कहां होती है सबसे ज्यादा खरीदारी?

वेंचुरा की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय तृतीया पर सबसे ज्यादा गोल्ड की खरीदारी साउथ इंडिया में होती है. यहां कुल बिक्री में 40% हिस्सेदारी होती है. इसके बाद वेस्ट इंडिया 25%, ईस्ट 20% और नॉर्थ इंडिया 10% की हिस्सेदारी रखता है.उत्तर भारत में लोग धनतेरस पर ज्यादा सोना खरीदते हैं, जबकि दक्षिण भारत में अक्षय तृतीया को प्राथमिकता दी जाती है.

वेंचुरा का मानना है कि इस बार कीमतें ज्यादा होने की वजह से खरीदी की मात्रा में थोड़ी गिरावट हो सकती है. लेकिन इंडस्ट्री की कुल कमाई पिछले साल जितनी ही रहने की उम्मीद है.

जानिए पूजा का सही समय

इस साल अक्षय तृतीया की तिथि 29 अप्रैल को शाम 5:31 बजे से शुरू होकर 30 अप्रैल को दोपहर 2:12 बजे तक रहेगी. पूजा का शुभ मुहूर्त 30 अप्रैल को सुबह 5:40 बजे से दोपहर 12:18 बजे तक रहेगा. इसी दौरान सोना खरीदना सबसे शुभ माना जाता है.

अगर आप इस दिन निवेश की सोच रहे हैं, तो सोना एक भरोसेमंद विकल्प हो सकता है, खासकर जब इसके दाम हर साल नए रिकॉर्ड बना रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com