
एयरटेल ने जियो से मुकाबला करने के लिए उपभोक्ताओं को नया आफर दिया है.
दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने 5जी उपभोक्ताओं के लिए 239 रुपये से शुरू होने वाले 4जी प्लान में असीमित डेटा की पेशकश की है. कंपनी यह योजना अपनी प्रतिद्वंद्वी जियो से मुकाबले के लिए लेकर आई है. जियो ने नेटवर्क विस्तार में बीटा परीक्षण के दौरान असीमित 5जी डेटा की पेशकश की है.
भारती एयरटेल के उपभोक्ता कारोबार के निदेशक शाश्वत शर्मा ने बयान में कहा, ‘‘यह शुरुआती पेशकश हमारे ग्राहकों को डेटा सीमा के बारे में चिंता किए बिना इससे जुड़े लगभग सभी लाभ देने के लिए लाई गई है. हमें उम्मीद है कि हमारे ग्राहक विश्वस्तरीय एयरटेल 5जी प्लस सुविधा का लाभ लेंगे.''
एयरटेल 5जी प्लस सेवा देश के 270 से अधिक शहरों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. कंपनी की मार्च, 2024 के अंत तक हर कस्बे और प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों को 5जी सेवाओं उपलब्ध कराने की योजना है.