विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2021

Link Aadhaar with Jan Dhan Account: जनधन अकाउंट से आधार लिंक है? मिलते हैं ये फायदे

PMJDY Aadhaar Link : जनधन योजना अकाउंट के तहत ग्राहक को सेविंग्स, डिपॉजिट अकाउंट, लोन, इंश्योंरेंस और पेंशन जैसी सुविधाओं तक पहुंच मिलती है. इस अकाउंट को अपने आधार कार्ड से लिंक कराया जा सकता है. लिंक कराने से कई अकाउंट होल्डर को कई फायदे मिलते हैं.

Link Aadhaar with Jan Dhan Account: जनधन अकाउंट से आधार लिंक है? मिलते हैं ये फायदे
जनधन अकाउंट से आधार लिंक करने के कई फायदे मिलते हैं.

मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के शुरुआती सालों में प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत बैंक अकाउंट खुलवाने का इनीशिएटिव शुरू कराया था. लक्ष्य था हर भारतीय तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाना. इस योजना के तहत कोई भी जीरो बैलेंस का सेविंग्स अकाउंट खुलवा सकता है. यह खाता किसी भी बैंक के ब्रांच या फिर योजना के तहत अकाउंट खोल रहे प्रतिनिधि से खुलवाया जा सकता है. इस योजना में 10 साल से कम उम्र के बच्चे का भी अकाउंट रजिस्टर करा सकते हैं. 

जनधन योजना अकाउंट के तहत ग्राहक को सेविंग्स, डिपॉजिट अकाउंट, लोन, इंश्योंरेंस और पेंशन जैसी सुविधाओं तक पहुंच मिलती है. इस अकाउंट को अपने आधार कार्ड से लिंक कराया जा सकता है. लिंक कराने से कई अकाउंट होल्डर को कई फायदे मिलते हैं. 

क्या हैं आधार लिंक कराने के फायदे

- अगर आपका जनधन योजना बैंक अकाउंट आपके आधार कार्ड से लिंक है, तो आपको केंद्र से कुल 1.3 लाख तक के बेनेफिट्स मिल सकते हैं. इसमें कई तरह का इंश्योरेंस कवर भी शामिल है.

Link Aadhaar with EPF: ईपीएफ अकाउंट से आधार लिंकिंग अनिवार्य, जानें कैसे करना है लिंक

- अकाउंट होल्डर को एक्सीडेंट इंश्योरेंस के तहत 1 लाख का कवर मिलता है, वहीं 30,000 रुपए का जनरल इंश्योरेंस भी मिलता है. यह कवर तब मिलता है जब होल्डर किसी दुर्घटना में शामिल होता है.

- जनधन अकाउंट होल्डरों को ओवरड्राफ्ट और रूपे डेबिट कार्ड भी मिलता है. पात्र अकाउंटहोल्डरों को 10,000 रुपए की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी मिलती है.

- इनके लिए डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और मुद्रा योजना (Micro Units Development & Refinance Agency Bank) योजनाएं उपलब्ध होती हैं.

घर बैठे ऑनलाइन ऐसे पता लगाएं नजदीकी आधार सेवा केंद्र? ये रहा तरीका

कैसे करा सकते हैं लिंक

आपके पास अकाउंट से आधार लिंक कराने के कई तरीके हैं. आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपना अकाउंट लिंक करा सकते हैं. आप बैंक के ब्रांच पर जरूरी डॉक्यूमेंट लेकर जा सकते हैं, वहां जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लिंकिंग हो जाएगी. या फिर आप प्रधानमंत्री जनधन योजना की वेबसाइट पर जाकर खुद से लिंकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप किसी एटीएम पर भी जाकर इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. वहीं आपको SMS के जरिए भी लिंकिंग कराने की सुविधा मिलती है. 

क्या-क्या चाहिए

आपको लिंकिंग के लिए सबसे पहले तो आधार नंबर, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक और अकाउंट के साथ आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए, जिसपर ओटीपी आएगी या जिससे आपको एसएमएस भेजना होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com