विज्ञापन

फ्री में आधार कार्ड अपडेट कराने की डेडलाइन बढ़ी, फटाफट कर लें ये काम वरना फिर देनी होगी फीस

Aadhaar Card Update Online: शुरुआत में आधार को ऑनलाइन फ्री में अपडेट करने की समय सीमा 4 जून, 2024 निर्धारित की गई थी, इसके बाद इसे बढ़ाकर 14 सितंबर, 2024 किया गया, उसके बाद डेडलाइन को एक्सटेंड करके 14 दिसंबर, 2024 किया गया था.

फ्री में आधार कार्ड अपडेट कराने की डेडलाइन बढ़ी, फटाफट कर लें ये काम वरना फिर देनी होगी फीस
Free Aadhar Update: UIDAl ने मुफ्त ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपलोड की सुविधा 14 जून 2025 तक बढ़ा दी है.
नई दिल्ली:

Aadhaar Card Update Online For Free: अपने आधार कार्ड में जो लोग बिना कोई फीस दिए अपडेट करना चाहते हैं, उनके लिए UIDAI एक अच्छी खबर लेकर आया है. UIDAI ने लाखों आधार धारकों को राहत देने के लिए फ्री में ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपलोड करने की सुविधा की आखिरी तारीख को एक बार फिर बढ़ा दिया है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने  फ्री में आधार को ऑनलाइन अपडेट करने की डेडलाइन (Aadhaar Card Update Deadline) को बढ़ाकर अब 14 जून 2025 कर दिया है.

शुरुआत में आधार को ऑनलाइन फ्री में अपडेट करने की समय सीमा 4 जून, 2024 निर्धारित की गई थी, इसके बाद इसे बढ़ाकर 14 सितंबर, 2024 किया गया, उसके बाद डेडलाइन को एक्सटेंड करके 14 दिसंबर, 2024 किया गया था और अब एक बार फिर डेडलाइन को आगे बढ़ाकर 14 जून 2025 कर दिया गया है. 

UIDAI का ट्वीट

“UIDAl ने मुफ्त ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपलोड की सुविधा 14 जून 2025 तक बढ़ा दी है; लाखों आधार नंबर होल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए. यह निःशुल्क सेवा केवल myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है. UIDAl लोगों को अपने आधार में डॉक्यूमेंट को अपडेट रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.”

14 दिसंबर की डेडलाइन को आगे बढ़ाने के बाद जो लोग फ्री में अपनी आधार डिटेल को अपडेट करना चाहते हैं, अब उनके पास ऐसा करने के लिए 14 जून तक का समय है. जानें अपनी आधार डिटेल (Aadhaar Updates) को ऑनलाइन और ऑफलाइन अपडेट करने का तरीका ...आधार डिटेल ऑनलाइन अपडेट करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को देखें.

आधार डिटेल ऑनलाइन अपडेट करने के स्टेप्स (Steps to update Aadhaar details online)

  • UIDAI के सेल्फ-सर्विस पोर्टल पर जाएं: इसके लिए सबसे पहले ऑफिशियल UIDAI वेबसाइट पर जाना होगा.
  • लॉग इन करें : लॉग इन करने के लिए अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP एंटर करें.
  • डॉक्यूमेंट अपडेट पर जाएं : फिर 'Document Update' सेक्शन पर जाएं और अपनी मौजूदा डिटेल वेरीफाई करें.
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करें: ड्रॉप-डाउन मेनू से उस डॉक्यूमेंट टाइप को सेलेक्ट करें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं. फिर वेरीफाई के लिए अपने सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
  • सर्विस रिक्वेस्ट नंबर नोट करें: अपने आधार अपडेट के स्टेटस को ट्रैक करने के लिए सर्विस रिक्वेस्ट नंबर को नोट करके रखें.

बायोमेट्रिक में चेंज करने के लिए ऑफलाइन अपडेट 

बायोमेट्रिक इंफॉर्मेशन जैसे फिंगरप्रिंट (fingerprints), आईरिस स्कैन (Iris scans) या फोटोग्राफ (Photographs) से संबंधित अपडेट के लिए, आपको आधार नामांकन केंद्र या आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा. ऑफलाइन अपडेट के लिए नीचे बताए गए इन स्टेप को फॉलो करना होगा:

  • अपडेट फॉर्म डाउनलोड करें : UIDAI वेबसाइट से सबसे पहले फॉर्म डाउनलोड कर लें.
  • फॉर्म जमा करें: फॉर्म को भरकर उसमें जरूरी डॉक्यूमेंट को जोड़कर नजदीकी नामांकन केंद्र या आधार सेवा केंद्र पर जाकर जमा कर दें.
  • बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन: इसके के लिए बायोमेट्रिक डेटा (फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन, आदि) प्रोवाइड करें.

आखिर में आपके अपडेट के स्टेटस को ट्रैक करने के लिए आपको अपने URN (अपडेट रिक्वेस्ट नंबर) के साथ एक स्लिप दी जाएगी.जिससके जरिये आप आधार कार्ड अपडेट रिक्वेस्ट को ट्रैक कर पाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com