विज्ञापन
This Article is From May 06, 2019

सोशल मीडिया सेंसेशन सुप्राजा संकू, ग्लैमर इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए पैशन कर रही फॉलो

पैशन को फॉलो करने का जज्बा हो तो इंसान अपने सपने को जरूर अचीव कर लेता है. मुंबई की सुप्राजा संकू ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है.

सोशल मीडिया सेंसेशन सुप्राजा संकू, ग्लैमर इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए पैशन कर रही फॉलो
नई दिल्ली:

पैशन को फॉलो करने का जज्बा हो तो इंसान अपने सपने को जरूर अचीव कर लेता है. मुंबई की सुप्राजा संकू ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है. वकालत की पढ़ाई करके सोशल मीडिया पर नाम कमा रही सुप्राजा संकू इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. संकू एक फैशन ब्लॉगर हैं जो इंस्टागाम पर मॉडल्स को ट्रेंड्स के बारे में जानकारी देती रही हैं.

मुंबई की इस लड़की ने वकालत के साथ ही मास मीडिया की भी पढ़ाई की है और अब वो ग्लैमर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए अपने पैशन को भी फॉलो कर रही हैं. 

सोशल मीडिया के उभरते फैशन ब्लॉगर और मॉडल में से एक सुप्राजा संकू ब्राइट कलर्स और ट्रेंडिंग पैटर्न के बारे में अच्छी जानकारी रखती हैं. कम उम्र में बड़े सपने देखे वाली सुप्राजा संकू अपने काम के अलावा सोशल वर्क से भी जुड़ी हुई हैं. इंटरनेशनल वुमंस डे को सुप्राजा ने अनाथ और गरीब बच्चों के साथ वक्त गुजार के सेलिब्रेट किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com