विज्ञापन

लंदन से सिडनी के बीच शुरू होगी दुनिया की सबसे लंबी नॉन-स्टॉप फ्लाइट, 20 घंटे के सफर में दो बार दिखेगा सूर्योदय का नजारा

क्वांटस एयरवेज लिमिटेड ऑस्ट्रेलिया की नेशनल एयरलाइन्स सर्विस है. जिसने इस डायरेक्ट फ्लाइट की तारीखों का ऐलान कर दिया है. एयरलाइन्स ने इस सर्विस को प्रोजेक्ट सनराइज नाम दिया है.

लंदन से सिडनी के बीच शुरू होगी दुनिया की सबसे लंबी नॉन-स्टॉप फ्लाइट, 20 घंटे के सफर में दो बार दिखेगा सूर्योदय का नजारा
लंदन से सिडनी के बीच शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, जानिए पूरी डिटेल

सिडनी से लंदन या लंदन से सिडनी के बीच अक्सर सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है. इस रूट पर एक डायरेक्ट फ्लाइट अब जल्द ही शुरू होने वाली है. क्वांटस एयरवेज लिमिटेड ने इस फ्लाइड को शुरू करने का फैसला किया है. बता दें कि क्वांटस एयरवेज लिमिटेड ऑस्ट्रेलिया की नेशनल एयरलाइन्स सर्विस है. जिसने इस डायरेक्ट फ्लाइट की तारीखों का ऐलान कर दिया है. एयरलाइन्स ने इस सर्विस को प्रोजेक्ट सनराइज नाम दिया है. क्योंकि, इस पूरे सफर के दौरान पैसेंजर्स दो सनराइज देख सकेंगे.

कब से शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट?

क्वांटस एयरवेज लिमिटेड ने सिडनी से लंदन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने का टारगेट साल 2027 रखा है. इस साल के पहले छह महीनों में फ्लाइट शुरू करने का प्लान है. ये फ्लाइट 17,015 किमी की दूरी तय करेगी. टाइम आउट की रिपोर्ट के मुताबिक इस सफर में करीब 20 घंटे का समय लगा करेगा. इस लंबी उड़ान के दौरान पेसेंजर्स दो खूबसूरत सन राइज का लुत्फ भी ले सकेंगे. ये फ्लाइट शुरू होते ही दुनिया की सबसे लंबी नॉन स्टॉप पैसेंजर फ्लाइट बन जाएगी. वर्तमान में यह रिकॉर्ड सिंगापुर एयरलाइंस के पास है. जो सिंगापुर से न्यूयॉर्क के बीच लगभग 15,300 किलोमीटर की दूरी को करीब 18.5 घंटे में तय करती है.

फ्लाइट में होंगे बड़े बदलाव

करीब एक दिन लंबे सफर को ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए क्वांटस (Qantas) 12 नए एयरबस A350-1000 विमान भी लॉन्च करेगा. सामान्यत: इन प्लेन्स में 300 सीटें होती हैं, लेकिन इस फ्लाइट के लिए सीटें घटाकर 238 कर दी जाएंगी ताकि यात्रियों को ज्यादा लेगरूम मिल सके. इकॉनॉमी और प्रीमियम केबिन के बीच एक खास "वेलनेस जोन" बनाया जाएगा, जो सभी यात्रियों के लिए खुला होगा. इसमें ऑन-स्क्रीन एक्सरसाइज प्रोग्राम्स, स्ट्रेच हैंडल्स और हाइड्रेशन स्टेशन होंगे.
फर्स्ट क्लास के पैसेंजर्स को एक आरामदायक आर्मचेयर और बेड मिलेगा, साथ ही स्लाइडिंग डोर, प्राइवेट वॉर्डरोब और स्टोरेज मिलेगा. साथ ही 32-इंच की एचडी स्क्रीन भी दी जाएगी. इसके अलावा उन्हें एक टैबलेट मिलेगा जिससे वो लाइट और टेंप्रेचर को कंट्रोल कर सकेंगे.

बिजनेस क्लास में 25-इंच चौड़ी सीटें होंगी जो 6 फुट 5 इंच लंबे बेड में बदल जाएंगी. हर प्राइवेट सुइट में 3 फुट 9 इंच ऊंचे पार्टिशन और स्लाइडिंग डोर होंगे. साथ ही एक 18-इंच स्क्रीन इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट के लिए दी जाएगी. प्रीमियम इकॉनॉमी के पैसेंजर्स को 40-इंच की सीट मिलेगी जिसमें विंग्ड हेडरेस्ट, काफ रेस्ट और 13.3-इंच की स्क्रीन होगी. इकॉनॉमी क्लास में सीटों का लेआउट 3-3-3 होगा. इसमें 33-इंच की पिच, छह-तरफा एडजस्टेबल हेडरेस्ट और 13.3-इंच की वही एंटरटेनमेंट स्क्रीन होगी जो प्रीमियम इकॉनॉमी में दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Manali Travel Guide: गर्मियों की छुट्टियों में जाएं मनाली, यहां है फेमस सोलंग वैली, मिलेंगे सस्ते रूम और पहुंचना है आसान

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: