
Manali Travel Guide: हिमाचल प्रदेश में बसा मनाली भारत के सबसे पसंदीदा पहाड़ी शहरों में से एक है. बर्फीली ढलानों से लेकर देवदार के जंगलों तक, यह उन लोगों के लिए बेस्ट प्लेस है, जो प्रकृति से प्रेम करते हैं. ऐसे में अगर आप लंबे समय से अपने परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं और इस बात को लेकर कन्फ्यूजन में हैं, कि कहां जाना चाहिए, तो बता दें, मनाली घूमने के हिसाब से बेस्ट प्लेस हो सकता है. आइए ऐसे में जानते हैं कि यहां आकर आप क्या- क्या घूम सकते हैं और कहां अच्छा खाना मिलेगा और शॉपिंग के लिए कहां जाएं.
जानें मनाली में कहां घूम सकते हैं?
1. हिडिम्बा देवी मंदिर (Hidimba Devi Temple)
देवदार के जंगल में स्थित, 15वीं सदी का हिडिम्बा देवी मंदिर काफी फेमस है. स्थानीय लोग बताते हैं कि यह मंदिर महाभारत में भीम की पत्नी हिडिम्बा को समर्पित है. लकड़ी की वास्तुकला मंदिर के आम स्वरूप से अलग है, और यहां का शांत वातावरण आपके मन को काफी सुकून देगा.

2. सोलंग वैली (Solang Valley)
अगर आप स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग या पैराग्लाइडिंग में रुचि रखते हैं, तो सोलंग वैली आपके लिए एक बेहतरीन जगह है. सर्दियों में, यह जगह बर्फ की सफेद चादर से ढक जाती है और एड्रेनालाईन के दीवानों से भरी होती है. वहीं गर्मियों में आप यहां पर जोरबिंग, क्वाड बाइकिंग और चेयर लिफ्ट के साथ चहल-पहल बनी रहती है. बता दें, सोलंग वैली मनाली शहर से लगभग 14 किमी दूर है, और यहां आप साल के किसी भी महीने आ सकते हैं.
3. जोगिनी झरना (Jogini Waterfalls)
वशिष्ठ गांव के पास स्थित जोगिनी झरना बेहद ही खूबसूरत है. जहां पहुंचने के लिए 3 किमी की चढ़ाई करनी होगी. यहां आपको Pinterest जैसे नजारे देखने को मिलेंगे. बता दें, झरने तक पहुंचने के रास्ते के दौरान आपको सेब के बागों, पारंपरिक हिमाचली घर भी देखने को मिलेंगे. ये झरना आपको तरोताजा कर देगा और सुकून देगा. इसी के साथ आप मनाली में हिमाचल संस्कृति और लोक कला संग्रहालय, मनाली गोम्पा, भृगु झील, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.
कहां ठहर सकते हैं?
मनाली एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां आपको लग्जरी से लेकर बजट तक होटल के कई ऑप्शन मिल जाएंगे. ऐसे में अगर आप लग्जरी होटल में ठहरना चाहते हैं, तो 'Baragarh Resort & Spa - IHCL SeleQtions' में ठहर सकते हैं. जो सेब के बागों के बीच स्थित है और यहां से पीर पंजाल रेंज का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. इसी के साथ आप यहां पर ' Welcomhotel By ITC Hotels Hamsa' का भी ऑप्शन चुन सकते हैं, जिसकी गिनती बेहतरीन लग्जरी होटल में की जाती है. वहीं अगर आप बजट में होटल की तलाश कर रहे हैं तो 'Getaway Stays Manali' का ऑप्शन चुन सकते हैं. जहां आपको कम पैसों में अच्छे कमरे आराम से मिल जाएंगे.

मनाली में कहां टेस्टी खाना खा सकते हैं
मनाली आ रहे हैं, तो यहां सिद्दू खाना न भूलें. बता दें, अखरोट या खसखस के पेस्ट से भरी यह भाप से पकाई गई गेहूं की रोटी घी के साथ गरमा गरम खाने में सबसे अच्छी लगती है. इसका बेहतरीन स्वाद चखने के लिए आप 'Rangoli Restaurant' आ सकते हैं. इसी के साथ पारंपरिक हिमाचली थाली के लिए ' Mount View Restaurant' बेस्ट है. वहीं आपको बता दें, मनाली में कैफे की भरमार है. यहां आपको एक से एक कैफे देखने को मिलेंगे. यहां आकर आप 'Cafe 1947' जा सकते हैं, जो नदी के किनारे स्थित है. यहां आकर आप शानदार कॉफी, पास्ता और लाइव म्यूजिक सुन सकते हैं. इसी के साथ परिवार के साथ डिनर के लिए 'Johnson's Cafe & Hotel', 'The Himalayan' और 'Fly Dining Manali ' जैसे रेस्तरां में स्वादिष्ट खाने का आनंद ले सकते हैं. वहीं यहां पर कई बार और क्लब भी जहां जाकर आप शाम की पार्टी का मजा ले सकते हैं. बता दें, 'The Lazy Dog Lounge', 'Johnson Lodge', 'The Buzz' काफी फेमस है.

मनाली में कहां से करें शॉपिंग
मनाली के मॉल रोड में आपको शॉपिंग के काफी ऑप्शन मिल जाएंगे. यहां का बाजार सुबह से लेकर रात तक लोगों से गुलजार रहता है. यहां आपको ऊनी शॉल, रंग-बिरंगे पोंचो और कई पश्मीना विक्रेता आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए होड़ करते हुए मिलेंगे. यहां शॉपिंग करने आ रहे हैं, तो मोल-भाव जरूर करें.

कब जाएं मनाली
मनाली घूमने का सबसे अच्छा समय काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह के अनुभव की तलाश कर रहे हैं. अगर आप बर्फ देखना चाहते हैं, तो दिसंबर से फरवरी का महीना सबसे अच्छा है और अगर आप खिली हुई घाटियां देखना चाहते हैं, तो मार्च से जून तक का महीना सबसे अच्छा है. बता दें, जुलाई से सितंबर तक का मानसून का मौसम में भूस्खलन होने की संभावना रहती है, तो इस दौरान आना अवॉइड किया जा सकता है.
कैसे पहुंचे मनाली ?
हवाई मार्ग से - अड्डा कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट (भुंतर) है, मनाली से लगभग 50 किमी दूर है. दिल्ली और चंडीगढ़ से आप यहां आ सकते हैं. इसके बाद आप टैक्सी से मनाली जा सकते हैं.
रेलवे मार्ग से- मनाली में कोई रेलवे स्टेशन नहीं है, लेकिन जोगिंदर नगर सबसे नजदीक है, जो लगभग 145 किमी दूर है. ज्यादातर लोग चंडीगढ़ या अंबाला के लिए ट्रेन लेना पसंद करते हैं, और फिर टैक्सी या बस पकड़कर मनाली पहुंचते हैं.
सड़क मार्ग से
दिल्ली से मनाली तक सड़क मार्ग से लगभग 12-14 घंटे लगते हैं. ऐसे में HPTDC और निजी बसें रात भर चलती हैं. अगर आप आराम चाहते हैं तो वोल्वो का ऑप्शन चुन सकते हैं. अगर आप खुद गाड़ी चला रहे हैं, तो मंडी से मनाली तक का रास्ता शानदार है, लेकिन घुमावदार है.
ये भी पढ़ें: कभी नहीं किए होंगे मनाली के ये 6 ऑफबीट एक्सपीरिएंस, यहां देखें हिमालयी शहर का नया पहलू
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं