
Wild camping Trip In India: तारों के नीचे सोना, कैम्प फायर के पास खाना पकाना और खूबसूरत प्रकृति के नजारे देखने है, तो कैम्पिंग करना सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ऐसे में अगर आप लंबे समय से कैम्पिंग करने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों के बारे में भी पता होना चाहिए. बिना तैयारी के कैम्पिंग पर जाना आपको खतरे में डाल सकता है. आइए ऐसे में जानते हैं कैम्पिंग का पूरा आनंद लेने के लिए किन जरूरी बातों को ध्यान में रखना है और कौन से टिप्स फॉलो करने हैं.
कैम्पिंग की लोकेशन का पता करें
अगर आप कैम्पिंग करने जा रहे हैं, तो आपको कैम्पिंग की लोकेशन के बारे में भी पता होना चाहिए, क्योंकि आप कहीं भी कैम्पिंग नहीं कर सकते हैं. बता दें, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में अगर आप कैम्पिंग करने जा रहे हैं तो टेंट लगाने से पहले हमेशा स्थानीय लोगों या वन अधिकारियों से बात करें.
हिसाब से पैक करें खाना
जब भी आप कैम्पिंग पर आएं तो आपको हिसाब से खाना पैक करने की सलाह दी जाती है. ऐसे में आप अपने साथ मैगी के पैकेट, पहले से पके हुए चावल के पैकेट, थेपला, सूखी सब्जियां और एनर्जी बार अच्छे से रख सकते हैं.
अपने दिमाग से चुने स्थान

जब भी कैम्पिंग करने जाएं तो सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप किस जगह पर अपना टेंट लगा रहे हैं, ऐसे में अपने दिमाग से सही जगह का चयन करें. ऐसे में समतल, सूखी जगह चुनें और इस बात की खास जानकारी रखें कि कहीं वहां रात को जंगली जानवर तो नहीं आते हैं. इसी के साथ जब तक आपके पास कोई गाइड न हो, जंगल के अंदर कैम्पिंग करने से बचें.
स्थानीय लोगों के साथ नेटवर्क बनाएं
ग्रामीण और स्थानीय गाइड आपके सबसे अच्छे सहयोगी हो सकते हैं. वे आपको सुरक्षित स्थान खोजने में मदद कर सकते हैं और जंगली जानवरों या मौसम के बदलावों के बारे में आपको जानकारी दे सकते हैं, ऐसे में कैम्पिंग के दौरान इनसे नेटवर्क बनाएं, ताकि मुसीबत के समय आपको मदद मिल सके.
इन ऐप्स की लें मदद
पहाड़ों या जंगलों में मोबाइल कवरेज तेजी से गायब हो रही है. ऐसे मे ऑफलाइन मैप डाउनलोड करें जैसे MapMyIndia, Google Maps ऑफ लाइन, या Gaia GPS आदि. हमेशा अपने साथ एक फिजिकल मैप रखें, ताकि आपको रास्ता पता करने में परेशानी न आएं.
इन सामान को जरूर पैक करें

भारत में हर कोने पर कैंपिंग स्टोर नहीं हैं, इसलिए जाने से पहले तैयारी कर लें. एक हल्का टेंट, मौसम के अनुकूल स्लीपिंग बैग और फोम मैट जरूरी हैं. वहीं कीड़े-मकौड़ों से बचने के लिए मच्छरदानी रखें. इसी के साथ पोर्टेबल स्टोव रखना न भूलें.
ये भी पढ़ें: Solo Trip पर ऐसे मिलेगी सेफ्टी, ध्यान में रखें 5 बातें, फिर बनाएं घूमने का प्लान
सबसे ऊंची झील से लेकर बुद्ध पार्क तक, सिक्किम में है ये फेमस टूरिस्ट्स प्लेस, नोट करें नाम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं