
- आगरा के अवैध धर्मांतरण मामले में मास्टर माइंड अब्दुल रहमान ने पाकिस्तान से जुड़े नेटवर्क का खुलासा किया है.
- लड़कियों को मुसलमान बनाने वाले व्हाट्सएप ग्रुप के प्रमुख का नाम तनवीर बताया गया है, जो पाकिस्तानी है.
- पुलिस ने चार-पांच लड़कियों और उनके परिवारों से पूछताछ कर मामले में एक और पीड़ित का बयान दर्ज किया है.
आगरा के अवैध धर्मांतरण केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. हिंदू लड़कियों को मुसलमान बनाने वाले नेटवर्क के मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान कई राज खोल रहा है और धर्म परिवर्तन के इस खेल के तार पाकिस्तान से जुड़ने लगे हैं. लड़कियों का ब्रेन वॉश कर उन्हें मुसलमान बनाने वाले व्हॉट्सएप ग्रुप का चीफ पाकिस्तानी निकला है. उधर, इस मामले में चार-पांच लड़कियों से पुलिस ने पूछताछ की है और पुलिस ने उनके परिवार को बुलाया है. साथ ही इस मामले में एक और पीड़ित का बयान कोर्ट में दर्ज कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक, इन लड़कियों ने भी धर्म परिवर्तन किया था. यह लड़कियां अब्दुल रहमान के व्हॉट्सएप ग्रुप से जुड़ी थीं और इस ग्रुप में पाकिस्तान के लोग भी थे जो इन्हें नमाज पढ़ना सिखाते थे.
मोबाइल से मिले तनवीर के भेजे वीडियो
आगरा पुलिस के सूत्रों से पता चला है कि मुसलमान बनाने वाले व्हॉट्सएप ग्रुप के पाकिस्तानी चीफ का नाम तनवीर है. हालांकि यह उसका असली नाम है या नहीं फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता है. कनाडा और अमेरिका से लेकर खाड़ी के देशों से फंडिंग की बात पहले सामने आ चुकी है.
आगरा पुलिस अब तक गिरफ्तार 14 आरोपियों से पूछताछ कर रही है. दिल्ली से गिरफ्तार अब्दुल रहमान और गोवा से पकड़ी गई आयशा ने पाकिस्तान के तनवीर के बारे में विस्तार से बताया है. तनवीर के भेजे कई वीडियो तीन लड़कियों के मोबाइल से मिले हैं. इन तीनों हिंदू लड़कियों को मुसलमान बनाने की तैयारी थी.
लड़कियों से आगरा पुलिस की पूछताछ जारी
पुलिस ने बताया कि पहले इन लड़कियों को दिल्ली में अब्दुल रहमान के पास ले जाना था. फिर वहां से कोलकाता, लेकिन इसी बीच आगरा पुलिस ने नेटवर्क का खुलासा कर कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इन तीनों लड़कियों से आगरा पुलिस की पूछताछ जारी है.
आगरा पुलिस ने लड़की का करवाया रेस्क्यू
आगरा धर्मांतरण मामले में देहरादून की एक लड़की को एक मुस्लिम ने फेसबुक पर कांटेक्ट किया था. उसे इस्लाम के बारे में बताया और फिर उसका ब्रेन वॉश किया. इसके बाद उस शख्स ने लड़की का दिल्ली से पकड़े गए अब्दुल रहमान से कांटेक्ट करवाया और कहा कि तीन-चार मुस्लिमों में से किसी की तीसरी-चौथी पत्नी बनना पड़ेगा.
अब लड़की को आगरा पुलिस ने रेस्क्यू करवाया है. लड़की को आगरा लाया गया है और आज उसके कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं