Indian Travel Blogger in Bali: भारत में महंगाई ने मीडिल क्लास से लेकर अमीर लोगों तक की कमर तोड़ दी है. भारत में दिन ब दिन नए-नए टैक्स ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. ऐसे में लोगों की जेब जरा सा सामान खरीदने में खाली हुए जा रही है. देश की जनता जीएसटी के बोझ के तले दबती जा रही है, जहां उसे रोजमर्रा की चीजों पर भी जीसएटी भरना पड़ रहा है. इस बीच बाली (Indonesia) पहुंचे एक इंडियन ट्रैवलर ने बताया है कि 1000 रुपये में यहां क्या-क्या खरीदा जा सकता है. हालांकि भारत में अब 1000 रुपये की कोई कीमत नहीं रह गई है.
1000 रुपये में क्या-क्या खरीद सकते हैं? (Indian Travel Blogger in Bali)
बता दें, कई न्यूलीवेड्स हनीमून के लिए बाली जैसी खूबसूरत जगह को चुनते हैं. क्योंकि यहां कई खूबसूरत प्लेस और रहना-घूमना अफोर्डेबल है. वहीं, इंडियन ट्रैवलर आकाश चौधरी ने बताया कि बाली में 1000 रुपये में आप क्या-क्या खरीदारी कर सकते हैं. कंटेंट क्रिएटर आकाश ने 1,000 रुपये को इंडोनेशियाई रुपिया में बदला, जो उस समय 1.89 लाख रुपये था. आकाश ने बताया कि वह इन 1000 रुपये से बहुत कुछ खरीद सकते थे. दरअसल, यह वीडियो मौजूदा साल के मई में रिकॉर्ड किया गया था और उस वक्त 1000 रुपये 1.82 लाख रुपये के बराबर थे.
देखें Video:
लोग हुए शॉक्ड (Blogger in Bali Viral Video)
इस वीडियो में आप देखेंगे कि आकाश ने 3,500 रुपये की पानी की बोतल, 20,000 रुपये की कॉपी खरीदी है. वहीं, आकाश ने 30 हजार रुपये की और भी चीजें खरीदी हैं. इसके अलावा कुछ बार्गेनिंग के बाद उसके पास जो पैसे बचे, उनसे उसने फूड, बियर, पानी खरीदा और अभी भी उसके पास 20 हजार रुपये बचे हैं. अब लोग यह जानकर शॉक्ड हो रहे हैं. इस वीडियो पर 82 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और लोग वीडियो पर जमकर कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. इस वीडियो पर यूजर ने लिखा है, 'हम गरीब नहीं है बल्कि गलत देश में रह रहे हैं'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'अगर ऐसा है तो मैं वहां जाकर आईफोन खरीदूंगा'. अब इस पोस्ट पर लोग ऐसे ही अटपटे कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं