How To Make Air Travel Stress Free: हर किसी की लाइफ में पहली बार हवाई सफर करने का एक अलग ही अनुभव होता है. एयरपोर्ट में कदम रखने से लेकर आखिरकार अपनी फ्लाइट में सवार होने तक एक अनूठा और शानदार अनुभव होता है. लेकिन किसी भी नए रोमांच की तरह इसमें भी कई चुनौतियां सामने आती हैं. पहली बार उड़ान भरने वालों को अक्सर उत्साह और तनाव का मिलाजुला अहसास होता है. उन्हें इस बात की चिंता होती है कि कहीं कुछ गलत न हो जाए. ईमानदारी से कहें तो हवाई यात्रा शुरू में भारी लग सकती है.
फ्रीक्वेंट फ्लायर की तरह भरें अपनी पहली उड़ान, ये रहे तरीके
हम सब जानते हैं कि हवाई यात्रा कोई चिंता करने का विषय नहीं है. दरअसल, यह लंबी दूरी का यात्रा करने का सबसे तेज़ और सबसे सुविधाजनक तरीका है. इसलिए, अगर आप अपनी पहली उड़ान के लिए तैयार हो रहे हैं, तो ऐसे कुछ टिप्स जान लीजिए जो आपको पूरी तरह से फ्रीक्वेंट फ्लायर (अक्सर हवाई सफर करने वाले लोगों) की तरह यात्रा को पूरा करने में मदद करेंगे. आइए, उन स्पेशल टिप्स के बारे में जानते हैं, जिन्हें अपनी पहली उड़ान से पहले ज़रूर ध्यान में रखनी चाहिए.
अपनी पहली उड़ान से पहले ज़रूर ध्यान में रखें काम की ये बातें
1. जल्दी एयरपोर्ट पहुंचें - जब आप पहली बार हवाई यात्रा करते हैं, तो आपका दिमाग पहले से ही सौ मील प्रति घंटे की स्पीड से चल रहा होता है. इसलिए गेट तक दौड़ने के तनाव से बचने के लिए डिपार्चर टाइम से कम से कम 1-2 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचें ताकि चेक-इन से लेकर सिक्योरिटी जांच तक सब कुछ शांति से हो जाए. यह एक छोटा और सबसे पहला उपाय है जो आपको गैरजरूरी घबराहट से बचा सकता है.
2. ऑनलाइन चेक-इन करें - आजकल हर एयरलाइन ऑनलाइन चेक-इन की सुविधा देती है और यह पूरी तरह से टइम बचाता है. यह न केवल बहुत सुविधाजनक है, बल्कि यह आपको एयरपोर्ट पर लगने वाली लंबी लाइनों से भी बचाता है. एक बार जब आपका टिकट बुक हो जाए, तो समय से ऑनलाइन चेक-इन जरूर कर लें.
3. अपने कैरी-ऑन बैग में ज़रूरी सामान रखें - जब आपको एहसास होता है कि आप कोई ज़रूरी सामान भूल गए हैं, तब उड़ान भरने का मज़ा किरकिरा हो जाता है. इसलिए पासपोर्ट समेत जरूरी दस्तावेज़, वॉलेट, दवाइयां और टॉयलेटरीज़ वगैरह को अपने कैरी-ऑन बैग में रखें. इनमें से एक भी ज़रूरी सामान खो जाने से आपकी यात्रा शुरू होने से पहले ही एक बुरे सपने में बदल सकती है.
4. अपने गेट से बहुत दूर न जाएं - एयरपोर्ट पर ध्यान भटकाने वाली चीज़ें बहुत होती हैं. हल्का घूमना-फिरना बिलकुल ठीक है, लेकिन समय का ध्यान रखें और अपने गेट से बहुत दूर न जाएं. गेट के नज़दीक रहने से आप सभी घोषणाएं सुन पाएंगे और कोई भी अपडेट मिस नहीं होगी.
5. फ्लाइट के लिए आरामदेह ड्रेस पहनें - चाहे छोटी-सी यात्रा हो या लंबी दूरी का सफर आरामदेह कपड़े पहनना बहुत मायने रखता है. टाइट जींस न पहनें और आरामदायक जूते पहनें. हवाई सफर के लिए अगर आप एक अतिरिक्त जैकेट, शॉल या गर्दन को सपोर्ट करने वाला तकिया साथ रखते हैं तो बहुत अच्छा होता है. ऐसी छोटी-छोटी चीज़ें आपके सफर के एहसास को "बेकार" से "वाह" में बदल सकती हैं.
6. इन-फ़्लाइट एंटरटेनमेंट के लिए कुछ पैक करें- अगर आप अंतरराष्ट्रीय उड़ान भर रहे हैं, तो आमतौर पर आपके लिए इन-फ़्लाइट एंटरटेनमेंट ठीक रहता है. लेकिन घरेलू उड़ानों में भी समय बिताने के लिए इयरफ़ोन, टैबलेट या कोई पसंदीदा किताब साथ रखें. उड़ान के बीच में बोर होना कोई ठीक बात नहीं है. इसलिए पहले से तैयारी करें और खुद के मनोरंजन का साधन जरूर साथ रखें.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं