Business | Edited by: तूलिका कुशवाहा |सोमवार जुलाई 25, 2022 11:08 AM IST Stock Markets: बाजार में सबसे बड़ा मार्केट कैप रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के शेयर आज बड़ी गिरावट देख रहे हैं. कंपनी के शेयर सुबह 10.29 बजे 92.90 अंकों या 3.71% की गिरावट के साथ 2,410.20 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर ट्रेड कर रहे थे. वहीं, इस दौरान ज़ोमैटो के शेयर भी 6.30 अंकों या 11.74% की गिरावट लेकर 47.35 रुपये प्रति शेयर पर दर्ज हुए.