Share Market Today: मोदी कैबिनेट की बुधवार की मीटिंग में लिए गए अहम फैसलों के बाद गुरुवार को शेयर मार्केट तेजी के साथ खुला. निफ्टी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. निफ्टी ने गुरुवार को 26,277 का अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 26,280 पर पहुंच गया. सुबह मार्केट ओपन होते हुए निफ्टी तेजी के साथ खुला और कुछ ही देर में ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. #sharemarket #nifty #sensex #stockmarket #indiamarket #breakingnews #alltimehigh #niftyrecord #sensexrecord #indianeconomy #stockrally