Cricket | Written by: विशाल कुमार |सोमवार नवम्बर 27, 2023 02:16 PM IST IPL auction 2024 Live Updates: आईपीएल 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को होने वाला है. उससे पहले फ्रेंचाइजियों ने उन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है जिसे फ्रेंचाइजियों ने रिटेन और रिलीज किया है. बता दें कि एक टीम में कम से कम 18 खिलाड़ी हो सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी हो सकते हैं. जिसमें 8 खिलाड़ी विदेशी जरूर होने चाहिए.