Wimbledon 2023 Winner: वर्ल्ड नंबर-1 अल्कारेज (Carlos Alcaraz) ने वर्ल्ड नंबर-2 नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को विंबलडन फाइनल में को 1-6, 7-6 (8/6), 6-1, 3-6 और 6-4 से हराकर विंबलडन पुरुष एकल का खिताब जीत लिया. अल्काराज का उनके करियर में यह दूसरा अल्कारेज का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम है, उन्होंने पिछले साल यूएस ओपन का खिताब भी अपने नाम किया था. अल्काराज ने शानदार खेल दिखाकर विंबलडन का खिताब जीत लिया और दिग्गज जोकोविच का 24वां ग्रैंडस्लैम जीतने का सपना तोड़ दिया.
A lifelong dream! 🏆💚 You always have to believe! I'm only 20 years old, everything is happening too fast, but I'm very proud of how we work every day. Thank you everyone for your support, from the bottom of my heart! 🙌🏻😍 @Wimbledon
— Carlos Alcaraz (@carlosalcaraz) July 16, 2023
📸 Getty pic.twitter.com/MsdjFqBhiO
कौन है अल्कारेज
अल्कारेज का जन्म 5 मई, 2003 में हुआ था. अल्कारेज स्पेन के गांव एल पलमार के मूल निवासी हैं. कार्लोस ने टेनिस का हुनर अपने पिता से ही सीखा था. उन्होंने अपने शुरूआती करियर में कई स्पेनिश और यूरोपीय चैंपियनशिप जीती है. बता दें कि अल्कारेज जब 16 साल के थे तो दुनिया के पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी जुआन कार्लोस फरेरो उनके ट्रेनर रहे थे.
अल्कारेज एटीपी में नंबर वन की रैंकिंग पाने वाले चौथे स्पेनिश खिलाड़ी रहे हैं. कार्लोस अल्कारेज से पहले ऐसा कारनामा नडाल, कार्लोस मोया और जुआन कार्लोस फरेरो करने में सफल रहे थे.
बता दें कि इससे पहले भी अल्कारेज ने जोकोविच को हराया है. स्पेन के टेनिस युवा खिलाड़ी ने इससे पहले एटीपी के गेम में जोकोविच को हराया तो वहीं, मैड्रिड ओपन के सेमीफाइनल में भी जोकोविच को हराने में सफल रहे थे. दोनों के बीच अबतक कुल 3 मैच हुए हैं जिसमें 2 मैच में अल्कारेज को जीत मिली है. 1 मैच जोकोविच ने मैच जीतने में सफल रहे थे.
नाम: कार्लोस अलकराज
जन्मतिथि: 5 मई, 2003
जन्म स्थान: एल पालमार, मर्सिया, स्पेन
प्रोफेशनल डेब्यू: 2018
कैरियर की कमाई: $19,634,952 (लगभग)
विश्व रैंकिंग: 1
करियर में अबतक खिताब
कुल: 12
ग्रैंड स्लैम: 2
यूएस ओपन (1)--2022
विंबलडन (1)--2023
-- ये भी पढ़ें ---
* यशस्वी ने दिया परिवार को तोहफा, फैमिली 5BHK फ्लैट में शिफ्ट हुई, अभी तक कमा चुके हैं इतना पैसा
* नसीम शाह की हवा में लहराती हुई गेंद, बाबर आजम का अद्भूत कैच, बल्लेबाज का ऐसे हुआ काम तमाम, Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं