विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2019

Tennis मैच हार रहे निक किर्गियोस ने आपा खोया, रैकेट तोड़ा, देखें VIDEO

Tennis मैच हार रहे निक किर्गियोस ने आपा खोया, रैकेट तोड़ा, देखें VIDEO
Nick Kyrgios को रूस के रूस के कारेन खाचानोव ने 6-7, 7-6, 6-2 से हराया
सिनसिनाटी:

ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस (Nick Kyrgios)की टेनिस कोर्ट पर बदमिजाजी बढ़ती जा रही है. सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस चैंपियनशिप (Cincinnati Masters) के दूसरे राउंड में हार के बाद बिगड़ैल किर्गियोस ने दो रैकेट तोड़ डाले. वर्ल्ड नंबर-27 किर्गियोस को बुधवार को रूस के कारेन खाचानोव ने 6-7, 7-6, 6-2 से शिकस्त दी. किर्गियोस ने मैच के बीच में टॉयलेट ब्रेक लिया और वहां जाकर उन्हें अपने रैकेट तोड़ते हुए देखा गया. वह आयरलैंड के चेयर अंपायर फर्गस मर्फी (Fergus Murphy)को खरी-खोटी सुनाते देखे गए. इस हरकत के कारण किर्गियोस को कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.

मैच में रूसी खिलाड़ी ने तीन सेटों के संघर्षपूर्ण मुकाबले में किर्गियोस को हराया. तीसरे दौर में खाचानोव का सामना फ्रांस के लुकास पॉइली से होगा. गौरतलब है कि किर्गियोस (Nick Kyrgios) ने दो सप्ताह पहले ही वाशिंगटन में अपने करियर का छठा एटीपी एकल खिताब जीता था.

किर्गियोस (Nick Kyrgios) अपने गुस्‍सैल स्‍वभाव के कारण अकसर विवादों का कारण बनते आए है. इसी साल मई में इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दौरान नॉर्वे के कास्‍पर राउड के खिलाप्‍फ खेलते हुए उन्‍हें रैकेट जमीन पर पटका था और पास में रखी पानी की बॉटल को पैर से मार दिया था. यही नहीं उन्‍होंने पास में रखी कुर्सी को भी दूर फेंक दिया था. टेनिस के दिग्‍गज खिलाड़ि‍यों नोवाक जोकोविक और राफेल नडाल ने तब उनकी हरकत की आलोचना की थी. (इनपुट: IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com