ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस (Nick Kyrgios)की टेनिस कोर्ट पर बदमिजाजी बढ़ती जा रही है. सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस चैंपियनशिप (Cincinnati Masters) के दूसरे राउंड में हार के बाद बिगड़ैल किर्गियोस ने दो रैकेट तोड़ डाले. वर्ल्ड नंबर-27 किर्गियोस को बुधवार को रूस के कारेन खाचानोव ने 6-7, 7-6, 6-2 से शिकस्त दी. किर्गियोस ने मैच के बीच में टॉयलेट ब्रेक लिया और वहां जाकर उन्हें अपने रैकेट तोड़ते हुए देखा गया. वह आयरलैंड के चेयर अंपायर फर्गस मर्फी (Fergus Murphy)को खरी-खोटी सुनाते देखे गए. इस हरकत के कारण किर्गियोस को कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.
If you dont watch tennis I recommend you atleast watch a @NickKyrgios match... thata boy pic.twitter.com/q9fm8HNQaI
— Humble (@Humbleplug) August 15, 2019
Imagine disliking Nick Kyrgios pic.twitter.com/uRaw8MORgw
— Lifelong H*wks & Oneders & Nick Kyrgios Fan (@therealbradg) August 15, 2019
मैच में रूसी खिलाड़ी ने तीन सेटों के संघर्षपूर्ण मुकाबले में किर्गियोस को हराया. तीसरे दौर में खाचानोव का सामना फ्रांस के लुकास पॉइली से होगा. गौरतलब है कि किर्गियोस (Nick Kyrgios) ने दो सप्ताह पहले ही वाशिंगटन में अपने करियर का छठा एटीपी एकल खिताब जीता था.
किर्गियोस (Nick Kyrgios) अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण अकसर विवादों का कारण बनते आए है. इसी साल मई में इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दौरान नॉर्वे के कास्पर राउड के खिलाप्फ खेलते हुए उन्हें रैकेट जमीन पर पटका था और पास में रखी पानी की बॉटल को पैर से मार दिया था. यही नहीं उन्होंने पास में रखी कुर्सी को भी दूर फेंक दिया था. टेनिस के दिग्गज खिलाड़ियों नोवाक जोकोविक और राफेल नडाल ने तब उनकी हरकत की आलोचना की थी. (इनपुट: IANS)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं