
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने एटीपी सिनसिनाटी मास्टर्स (ATP Cincinnati Masters) टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है जबकि तीसरे नंबर के खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) को अमेरिकी ओपन की तैयारियों की इस प्रतियोगिता में हार का सामना करना पड़ा. जोकोविच ने बुधवार को 90 मिनट तक चले मुकाबले में स्पेन के 53 रैंकिंग के पाब्लो कारेनो बुस्ता (Pablo Carreno Busta) पर 6-3, 6-4 से जीत हासिल की. सिनसिनाटी में सात बार के चैम्पियन फेडरर पहली बार रूस के आंद्रे रूबलेव (Andrey Rublev) से भिड़ रहे थे और उन्हें एक घंटे में 3-6, 4-6 से उलटफेर का सामना करना पड़ा. फेडरर विम्बलडन के फाइनल में जोकोविच से हारने के बाद अपना दूसरा ही मैच खेल रहे थे. गत चैम्पियन जोकोविच क्वार्टरफाइनल में फ्रांस के लुकास पौली (Lucas Pouille) से भिड़ेगे जिन्होंने रूस के कारेन खाचानोव (Karen Khachanov) को 6-7, 6-4, 6-2 से पराजित किया.
जनवरी 2020 में कोर्ट पर वापसी कर सकती हैं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, देखें VIDEO
Eyes on the prize
— ATP Tour (@ATP_Tour) August 16, 2019
The defending champ storms past Carreno Busta 6-3, 6-4 to reach the @CincyTennis QF pic.twitter.com/Gr42x87R3v
वहीं महिलाओं के वर्ग में टॉप सीड एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) ने एनेट कोंटावेट (Anett Kontaveit) पर 4-6, 7-5, 7-5 से जीत हासिल कर डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई. पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन मारिया शारापोवा (Maria Sharapova) को बाहर करने वाली बार्टी अब यूनान की मारिया सकारी (Maria Sakkari) से भिड़ेंगी जिन्होंने नौंवी वरीय आर्यना सबालेंका (Aryna Sabalenka) को 6-4, 6-4 से शिकस्त दी. जापान की दूसरी वरीय नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने सिए सु वेई (Hsieh Su-Wei) पर 7-6, 5-7, 6-2 से जीत हासिल की. वहीं 2017 अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंची मेडिसन ने विम्बलडन चैम्पियन सिमोना हालेप (Simona Halep) को 6-1, 3-6, 7-5 से मात दी.
कोर्ट पर आक्रामकता दिखाने के कारण निक किर्गियोस पर लगा 113,000 डॉलर का जुर्माना
???????? @rogerfederer reacts to his loss against Andrey Rublev at @CincyTennis.
— ATP Tour (@ATP_Tour) August 15, 2019
दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा ने 2017 अमेरिकी ओपन विजेता स्लोआने स्टीफंस को 6-1, 6-2 से हराया. मार्च के बाद वीनस विलियम्स ने पहली बार लगातार तीन मैचों में जीत हासिल करते हुए डोना वेकिच को 2-6, 6-3, 6-3 से शिकस्त दी.
VIDEO: तेलंगाना टूरिज़्म को बढ़ावा देने पहुंची टेनिस स्टार सानिया मिर्जा
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं