जुकरबर्ग ने कहा, भारत में साथ-साथ चल सकती है यूनिवर्सल कनेक्टिविटी और नेट न्यूट्रैलिटी

जुकरबर्ग ने कहा, भारत में साथ-साथ चल सकती है यूनिवर्सल कनेक्टिविटी और नेट न्यूट्रैलिटी

फाइल फोटो

न्यूयॉर्क:

जीरो रेटिंग अवधारणा के आलोचकों से असहमति जताते हुए फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि सार्वभौमिक संपर्क (यूनिवर्सल कनेक्टिविटी) और नेट निरपेक्षता साथ-साथ चल सकती हैं। इसके जरिए फेसबुक की अगुवाई वाली पहल internet.org को भारत सहित कई देशों में मुफ्त में मूल इंटरनेट सेवाएं देने की अनुमति है।

जुकरबर्ग का यह बयान ऐसे समय आया है, जबकि भारत में इस बात को लेकर बहस छिड़ी हुई है कि इस तरह के प्लान देश में नेट निरपेक्षता के सिद्धान्त का उल्लंघन हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस पहल का बचाव करते हुए जुकरबर्ग ने कहा, 'हमें इस प्रगति पर गर्व है। हालांकि, कुछ लोगों ने जीरो रेटिंग की अवधारणा की आलोचना की है। उनका कहना है कि कुछ सेवाएं मुफ्त में प्रदान करने से नेट निरपेक्षता का सिद्धांत प्रभावित होता है। मैं इससे कतई सहमत नहीं हूं।'