विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2015

डुअल रियर कैमरे वाला Xolo Black लॉन्च @12999 रु

डुअल रियर कैमरे वाला Xolo Black लॉन्च @12999 रु
जोलो ब्लैक
ज़ोलो (Xolo) ने शुक्रवार को अपने प्रीमियम ‘Black’ ब्रांड का पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया। यह स्मार्टफोन ज़ोलो ब्लैक (Xolo Black) के नाम से जाना जाएगा। स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये है और यह सोमवार से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्ध होगा।

मौजूदा Xolo कस्टमर इस हैंडसेट को एक दिन पहले यानी रविवार को शाम 4 बजे से 8 बजे के बीच खरीद सकते हैं, लेकिन उन्हें इसके लिए रजिस्टर करना होगा। कंपनी ने इस हैंडसेट के लिए टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन (Vodafone) के साथ हाथ मिलाया है। हैंडसेट एक वोडाफोन सिम के साथ आएगा, जिसपर दो महीने के लिए 1GB का इंटरनेट डेटा और अनिलिमिटेड वोडाफोन म्यूजिक फ्री होगा। यूज़र इस हैंडसेट की पहली झलक देश 100 वोडाफोन स्टोर पर पा सकते हैं।

यह एक डुअल सिम (माइक्रो-सिम और नैनो-सिम) फोन है। Xolo Black स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसके ऊपर हाइव एटलस यूआई (Hive atlas UI) का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में 5।5 इंच का फुल एचडी (1080x1920 pixel) IPS डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 403ppi। हैंडसेट का डिस्प्ले ओलियोफोबिक कोटिंग और Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आएगा। नोटिफिकेशन आने पर हैंडसेट का पावर वटन नोटिफिकेशन लाइट की तरह जलेगा।

ब्लैक (Black) स्मार्टफोन में सेकेंड जेनरेशन 64-bit Snapdragon 615 (MSM8939) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें चार Cortex-A53 कोर 1.0GHz और चार Cortex-A53 कोर 1.5GHz की स्पीड देते हैं। हैंडसेट में Adreno 405 GPU के साथ 2GB का रैम (RAM) है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।

गौर करने वाली बात है कि Xolo Black में हाइब्रिड डुअल-सिम स्लॉट है, जिसमें दूसरे सिम कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल माइक्रोएसडी स्लॉट के तौर पर किया जा सकता है। स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे हैं, एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का। दोनों कैमरे एक साथ में तेजी से काम सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, ये 0.15 सेकेंड में ऑटोफोकस करते हैं। कैमरे में यूबीफोकस (UbiFocus) फीचर है, जो यूज़र को फोटो लेने के बाद भी किसी एक ऑब्जेक्ट पर रीफोकस करने देता है।

रियर कैमरे में नेचुरल लुकिंग कलर्स के लिए क्रोमाफ्लैश (ChromaFlash) और लो लाइट में स्किन टोन्स जैसे फीचर हैं। कैमरे में ऑप्टीज़ूम (OptiZoom) का भी ऑप्शन है। कंपनी ने Adobe के फोटो स्टूडियो (Photo Studio) टूल भी दिया है, जो Xolo Black की इमेज गैलरी के साथ इंटिग्रिटेड है। हैंडसेट का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, जो वाइड-एंगल लेंस और फ्लैश के साथ आता है।

कनेक्टिविटी की बात करें, तो Xolo Black में 4G LTE (FDD-LTE Band 3 1800MHz और TDD-LTE Band 40 2300MHz), USB OTG फंक्शनालिटी के साथ माइक्रो-यूएसबी v2.0, A-GPS, ब्लूटूथ और वाई-फाई 802.11 b/g/n फीचर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
जासूसी उपग्रह तकनीक से पानी में मच्छरों के लार्वा पता लगा रहा है एक भारतीय स्टार्टअप
डुअल रियर कैमरे वाला Xolo Black लॉन्च @12999 रु
Google मैप्स लाया नया फीचर, कोरोना से लोगों को बचाने में कुछ इस तरह करेगा मदद
Next Article
Google मैप्स लाया नया फीचर, कोरोना से लोगों को बचाने में कुछ इस तरह करेगा मदद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com