सेन फ्रांसिस्को:
माइकोसॉफ्ट के कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) विंडोज का बहुप्रतीक्षित नया वर्जन विंडोज-10 बुधवार को बाजार में आ रहा है। लंबे समय से कंप्यूटर की दुनिया में दबदबा बनाए रखने वाली माइक्रोसॉफ्ट यह आपरेटिंग सिस्टम ऐसे समय में ला रही है, जबकि उपभोक्ताओं की बदलती रुचि व वरीयताओं की चुनौती उसके सामने मुंह बाये खड़ी है। उपभोक्ता पीसी से छिटककर तेजी से लैपटॉप, टैबलेट व स्मार्टफोन को अपना रहे हैं।
यही कारण है कि विंडोज 10 के लिए ग्राहकों की वैसी कतारें लगने की उम्मीद नहीं है जैसी 20 साल पहले विंडोज-95 के लिए लगी थीं। लेकिन माइक्रोसॉफ्ट को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में करोड़ों उपभोक्ता उसके नए विंडोज संस्करण का नि:शुल्क संस्करण डाउनलोड करेंगे।
कंपनी एक कार्य्रकम में वैश्विक मार्केटिंग अभियान के साथ इस विंडोज-10 को पेश करेगी। कंपनी को उम्मीद है कि यह न केवल उसके भविष्य बल्कि दुनियाभर के कंप्यूटर उपयोक्ताओं के लिए निर्णायक साबित होगी।
कंपनी का विंडोज-10 सबसे पहले पीसी व टैबलेट के लिए होगा। हालांकि इसे स्मार्टफोन, गेमिंद कंसोल्स व होलोग्राफिक हेडसेट के लिए भी तैयार किया गया है। इसके नए फीचर में वेब ब्राउजर एज व ऑनलाइन असिस्टेंट कोरटाना का डेस्कटाप संस्करण शामिल है।
माइक्रोसॉफ्ट जोर देकर कह रहा है उसका विंडोज-10 इससे पहले विंडोज-7 का इस्तेमाल कर रहे लोगों के लिए जाना पहचाना सा होगा। हालांकि इसके साथ ही कंपनी 2012 में पेश अपने विंडोज-8 के खराब अनुभव को पीछे छोड़ना चाहेगी जो कि अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा।
यह भी रोचक है कि कंपनी विंडोज-8 के बाद क्रमिक लिहाज से विंडोज-9 की बजाय सीधे विंडोज-10 ला रही है। कंपनी विंडोज-7 व विंडोज-8 के ‘होम या प्रो संस्करण’ का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों के लिए अगले एक साल तक विंडोज10 को नि:शुल्क डाउनलोड करने की सुविधा देगी।
यही कारण है कि विंडोज 10 के लिए ग्राहकों की वैसी कतारें लगने की उम्मीद नहीं है जैसी 20 साल पहले विंडोज-95 के लिए लगी थीं। लेकिन माइक्रोसॉफ्ट को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में करोड़ों उपभोक्ता उसके नए विंडोज संस्करण का नि:शुल्क संस्करण डाउनलोड करेंगे।
कंपनी एक कार्य्रकम में वैश्विक मार्केटिंग अभियान के साथ इस विंडोज-10 को पेश करेगी। कंपनी को उम्मीद है कि यह न केवल उसके भविष्य बल्कि दुनियाभर के कंप्यूटर उपयोक्ताओं के लिए निर्णायक साबित होगी।
कंपनी का विंडोज-10 सबसे पहले पीसी व टैबलेट के लिए होगा। हालांकि इसे स्मार्टफोन, गेमिंद कंसोल्स व होलोग्राफिक हेडसेट के लिए भी तैयार किया गया है। इसके नए फीचर में वेब ब्राउजर एज व ऑनलाइन असिस्टेंट कोरटाना का डेस्कटाप संस्करण शामिल है।
माइक्रोसॉफ्ट जोर देकर कह रहा है उसका विंडोज-10 इससे पहले विंडोज-7 का इस्तेमाल कर रहे लोगों के लिए जाना पहचाना सा होगा। हालांकि इसके साथ ही कंपनी 2012 में पेश अपने विंडोज-8 के खराब अनुभव को पीछे छोड़ना चाहेगी जो कि अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा।
यह भी रोचक है कि कंपनी विंडोज-8 के बाद क्रमिक लिहाज से विंडोज-9 की बजाय सीधे विंडोज-10 ला रही है। कंपनी विंडोज-7 व विंडोज-8 के ‘होम या प्रो संस्करण’ का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों के लिए अगले एक साल तक विंडोज10 को नि:शुल्क डाउनलोड करने की सुविधा देगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं