Vivo Y12 और Vivo Y15 (2019) जल्द होंगे लॉन्च, स्पेसिफिकेशन लीक

मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम के मुताबिक, Vivo मार्केट में अपनी वाई सीरीज़ के दो स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। ये होंगे- Vivo Y12 और Vivo Y15 (2019)।

Vivo Y12 और Vivo Y15 (2019) जल्द होंगे लॉन्च, स्पेसिफिकेशन लीक

खास बातें

  • Vivo के ये दोनों स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकते हैं
  • Vivo Y12 और Vivo Y15 (2019) एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलेंगे
  • Vivo ने वीवो वाई12 और वीवो वाई15 (2019) के बारे में कोई ऐलान नहीं किया है

खबर है कि Vivo भारतीय मार्केट में अपनी वाई सीरीज़ के दो स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। Vivo Y12 और Vivo Y15 (2019) के बारे में जानकारी ऑनलाइन लीक हुई है। इन वीवो स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हो गए हैं। स्पेसिफिकेशन से साफ है कि वीवो के दोनों ही फोन 6.35-इंच की एचडी+ स्क्रीन, 5,000 एमएएच बैटरी और तीन रियर कैमरे के साथ आएंगे। Vivo ने मार्केट में Vivo Y12 और Vivo Y15 (2019) को उतारने के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम के मुताबिक, Vivo मार्केट में अपनी वाई सीरीज़ के दो स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। ये होंगे- Vivo Y12 और Vivo Y15 (2019)। इन दोनों ही फोन के सारे स्पेसिफिकेशन भी सार्वजनिक किए गए हैं।

Vivo Y12 और Vivo Y15 (2019) के कथित स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम Vivo Y12 और Vivo Y15 (2019) एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित फनएच ओएस 9 पर चलेंगे। फोन में 6.35 इंच के एचडी+ (720x1544 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिए जाएंगे। ये स्क्रीन 19.3:9 आस्पेक्ट रेशियो, 89 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 268 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी से लैस होंगे। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक पी22 प्रोसेसर दिए जाएंगे। वीवो वाई12 के रैम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट होंगे- 3 जीबी रैम + 64 जीबी और 4 जीबी + 32 जीबी। वीवो वाई15 (2019) का एक मात्र 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट होगा।

Vivo के ये दोनों स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकते हैं। पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल (एफ/ 2.4 अपर्चर) का प्राइमरी कैमरा, वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। Vivo Y12 एफ/ 2.0 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा, जबकि Vivo Y15 (2019) में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर होगा।

दावा है कि Vivo Y12 और Vivo Y15 (2019) में फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल 4जी सपोर्ट और ब्लूटूथ 5.0 होंगे। फोन बरगंडी रेड और एक्वा ब्लू रंग में आएंगे।

अभी दोनों ही फोन की कीमत को लेकर कोई दावा नहीं किया गया है। हमने वीवो वाई12 और वीवो वाई15 (2019) के लॉन्च को लेकर वीवो को संपर्क किया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com