विज्ञापन
This Article is From May 03, 2019

Vivo S1 Pro लॉन्च, 32 मेगापिक्सल के पॉप-अप सेल्फी कैमरे से है लैस

Vivo S1 Pro की कीमत 2,698 चीनी युआन (करीब 27,700 रुपये) है। मज़ेदार बात यह है कि कंपनी की साइट पर 6 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज को इसी कीमत में लिस्ट किया गया है।

Vivo S1 Pro लॉन्च, 32 मेगापिक्सल के पॉप-अप सेल्फी कैमरे से है लैस

Vivo ने चीनी मार्केट में अपनी एस सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Vivo S1 Pro लॉन्च किया है। अहम खासियतों की बात करें तो Vivo S1 Pro हैंडसेट 32 मेगापिक्सल के पॉप-अप सेल्फी कैमरै और एआई ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फिलहाल, इस फोन को चीनी मार्केट में उतारा गया है और यह स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस है। इस हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी है। बताया गया है कि Vivo S1 Pro आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई पर चलेगा। इसके दो कलर वेरिएंट होंगे।

Vivo S1 Pro की कीमत

चीनी मार्केट में वीवो एस1 प्रो की कीमत 2,698 चीनी युआन (करीब 27,700 रुपये) है। मज़ेदार बात यह है कि कंपनी की साइट पर 6 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज को इसी कीमत में लिस्ट किया गया है। इसे लव ब्लू और कोरल रेड रंग में उपलब्ध कराया गया है।

Vivo ने मार्च महीने में अपने घरेलू मार्केट में Vivo S1 को 2,298 चीनी युआन (करीब 24,500 रुपये) में लॉन्च किया था। यह कीमत 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की थी। यह हीलियो पी70 प्रोसेसर, 6.53 इंच के फुल-एचडी+ डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 25 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है।

Vivo S1 Pro स्पेसिफिकेशन

वीवो एस1 प्रो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलेगा। स्मार्टफोन में 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (2340×1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, 19.5.9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ में 8 जीबी तक रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 256 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।

Vivo S1 Pro में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी सेंसर दिया गया है। पिछले हिस्से पर तीन कैमरे हैं। एक एफ/ 1.78 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर दिया गया है और तीसरा एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। कैमरा ऐप पनोरमा, ब्यूटी, फोटो, वीडियो और एआर शूट जैसे फीचर के साथ आता है।

वीवो एस1 प्रो की बैटरी 3,700 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई, वीओएलटीई, जीपीएस, ए-जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 157.25x74.71x8.21 मिलीमीटर है और वज़न 185 ग्राम।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com