विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2017

कहीं आपका भी आधार कार्ड बंद तो नहीं हो गया है, ऐसे करें आसानी से पता

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का कहना है कि हर 12 डिजिट नंबर आधार नंबर नहीं है. अगर आपके पास आधार कार्ड है तो जरूरी नहीं कि वो मान्य हो.

कहीं आपका भी आधार कार्ड बंद तो नहीं हो गया है, ऐसे करें आसानी से पता
आधार कार्ड (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का कहना है कि हर 12 डिजिट नंबर आधार नंबर नहीं है. अगर आपके पास आधार कार्ड है तो जरूरी नहीं कि वो मान्य हो. अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका आधार कार्ड मान्य है या नहीं तो यूनीक आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट से आप ये जानकारी हासिल कर सकते हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप आसानी से पता सकते हैं कि आपका आधार कार्ड मान्य है या नहीं...

पढ़ें- ट्रेन में अब आधार कार्ड रखने की जरूरत नहीं, रेलवे पहचान के लिए अपनाएगा यह तरीका...​
 
aadhaar card

ऐसे करें चैक
1- आधार कार्ड की वेबसाइट को ओपन करें। आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ है. 

2- इसके बाद वेरिफाई आधार नंबर ऑप्शन दिखेगा। जहां आपको क्लिक करना होगा. 

पढ़ें- आधार कार्ड से लिंक करा लें सिम कार्ड, अन्यथा इस समय के बाद हो जाएगा डिएक्टिवेट

3-
यह पता करने के लिए कि आपका आधार कार्ड चालू है या नहीं, अब अपना 12 डिजिट वाले आधार कार्ड के नंबर को डालें.

4- इसके बाद वेबपेज पर दिखने वाले सिक्योरिटी कोड को भरें। अब वेरिफाई ऑप्शन टैब पर क्लिक कर दें.

5- अगर आपका आधार मान्य नहीं होगा तो लाल रंग का क्रॉस मार्क दिखेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com