
Samsung ने अपने दो नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए60 (Galaxy A60) और गैलेक्सी ए40एस (Galaxy A40s) को चीन में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy A60 स्मार्टफोन इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले पैनल और पंच-होल डिजाइन के साथ आता है तो वहीं Galaxy A40s इनफिनिटी-यू डिस्प्ले पैनल से लैस है। सैमसंग (Samsung) ब्रांड के ये दोनों ही फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। गैलेक्सी ए60 (Galaxy A60) में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर तो वहीं Galaxy A40s में सैमसंग एक्सीनॉस 7904 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। नए स्मार्टफोन एनएफसी सपोर्ट के साथ आते हैं।
Samsung Galaxy A60, Galaxy A40s की कीमत
चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर एक रिपोर्ट के अनुसार, चीनी मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी ए60 की कीमत 1,999 चीनी युआन (लगभग 20,700 रुपये) है। इस दाम में 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, Samsung Galaxy A40s के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,499 चीनी युआन (लगभग 15,600 रुपये) है। Samsung ब्रांड के दोनों ही फोन की उपलब्धता से पर्दा उठना अभी बाकी है।
Samsung Galaxy A60, Galaxy A40s स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी ए60 में 6.3 इंच का इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.8 प्रतिशत है। यह फोन स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम के साथ आता है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए दो स्टोरेज वेरिएंट हैं- एक 64 जीबी और दूसरा 128 जीबी स्टोरेज के साथ।

Samsung Galaxy A60 में है इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले पैनल
Photo Credit: Weibo
अब बात Galaxy A60 के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की। फोन में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। अब बात सेल्फी कैमरा की। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy A60 के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy A40s में 6.4 इंच का इनफिनिटी-यू डिस्प्ले है। यह फोन एक्सीनॉस 7904 चिपसेट के साथ आता है। अब बात Galaxy A40s के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की। फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर सुपर वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा 5 मेगापिक्सल का टाइम-ऑफ-फ्लाइट सेंसर है।
Samsung Galaxy A40s के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वीबो पर कई पोस्ट में सैमसंग गैलेक्सी ए60 और गैलेक्सी ए40एस के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जिक्र किया गया है।
याद करा दें कि Samsung ने बुधवार यानी 17 अप्रैल को Galaxy A70 को भी भारत में लॉन्च किया है। फोन इनफिनिटी यू डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। अहम खासियतों की बात करें तो Galaxy A70 ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 4,500 एमएएच बैटरी और 25 वॉट सुपर-फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। भारत में इसकी कीमत 28,990 रुपये है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं