Redmi K20 और Redmi K20 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। पिछले कई महीनों से लीक सामने आ रहे थे और अब अंतत: Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने बीजिंग में आयोजित इवेंट के दौरान नए रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। शाओमी के Redmi ब्रांड के अंतर्गत कुछ समय पहले Redmi Note 7 सीरीज़ को उतारा गया था। चीनी कंपनी ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है। Xiaomi का दावा है कि वह ग्लोबल मार्केट में रेडमी नोट 7 सीरीज़ के 1 करोड़ से ज़्यादा स्मार्टफोन बेचने में सफल रही है। बता दें कि इन फोन को लॉन्च हुए चार महीने से ज़्यादा का वक्त बीत चुका है।
Redmi ने कहा कि Redmi K20 और Redmi K20 Pro स्मार्टफोन एमोलेड स्क्रीन, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और हार्डवेयर डीसी डिमिंग सपोर्ट से लैस होंगे। रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो दोनों ही कंपनी के पहले ऐसे फोन हैं जिन्हें पॉप-अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल के साथ उतारा गया है। Redmi K20 और Redmi K20 Pro के अलावा कंपनी ने अपने पहले लैपटॉप RedmiBook 14 को भी लॉन्च किया है।
फिलहाल इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है कि Redmi K20 और Redmi K20 Pro को आखिर भारत कब लाया जाएगा। Xiaomi इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन पहले ही इस बात से पर्दा उठा चुके हैं कि रेडमी के20 (संभवतः रेडमी के20 प्रो को भी) को भारत लाया जाएगा।
Redmi K20, Redmi K20 Pro की कीमत
रेडमी के अनुसार, चीनी मार्केट में नए रेडमी के20 प्रो की शुरुआती कीमत 2,499 चीनी युआन (लगभग 25,200 रुपये) है। इस दाम में 6 जीबी रैम+ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। 6 जीबी रैम+ 128 जीबी, 8 जीबी रैम+ 128 जीबी और 8 जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 2,599 चीनी युआन (लगभग 26,200 रुपये), 2,799 चीनी युआन (लगभग 28,200 रुपये) और 2,999 चीनी युआन (लगभग 30,200 रुपये) है।
दूसरी तरफ, Redmi K20 की शुरुआती कीमत 1,999 चीनी युआन (लगभग 20,200 रुपये) है, इस दाम में 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। फोन के 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,099 चीनी युआन (लगभग 21,200 रुपये) होगी। चीन में Redmi K20 Pro की पहली सेल 1 जून को होगी तो वहीं Redmi K20 की पहली सेल 6 जून को आयोजित होगी।
Redmi K20 Pro के तीन कलर वेरिएंट हैं- ग्लेशियर ब्लू, फ्लेम रेड और कार्बन फाइबर ब्लैक। वहीं, दूसरी ओर Redmi K20 के केवल दो कलर वेरिएंट हैं- ग्लेशियर ब्लू और फ्लेम रेड।
Redmi K20 Pro के स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। फोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.9 प्रतिशत है। Redmi K20 Pro स्मार्टफोन हार्डवेयर डीसी डिमिंग सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
Redmi K20 Pro में 2.85 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही इसमें ऐड्रेनो 640 जीपीयू और 8 जीबी तक रैम है। अब बात कैमरा सेटअप की। Redmi ब्रांड के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स586 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Redmi K20 Pro में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। रेडमी के20 प्रो में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक भी दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट दिया गया है।
फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 256 जीबी तक स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 156.7x74.3x8.8 मिलीमीटर और वज़न 191 ग्राम है।
Redmi K20 के स्पेसिफिकेशन
रेडमी के20 का डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन लगभग Redmi K20 Pro से मिलते-जुलते हैं। लेकिन Redmi K20 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। Redmi K20 के तीन वेरिएंट हैं, 6 जीबी रैम/64 जीबी, 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट। यह फोन 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं