Oppo Reno 10x Zoom Edition और Oppo Reno स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन Oppo की नई फ्लैगशिप रेनो सीरीज़ का हिस्सा हैं। ओप्पो रेनो और ओप्पो रेनो 10x ज़ूम एडिशन दोनों में एक चीज जो समान है वह है साइड-स्विंग सेल्फी कैमरा। केवल इतना ही नहीं, Oppo Reno 10x Zoom Edition और Oppo Reno स्मार्टफोन के साथ इंटरनेशनल वारंटी सर्विस भी दी जा रही है। आइए अब आपको Oppo Reno 10x Zoom Edition और Oppo Reno की भारत में कीमत, उपलब्धता, लॉन्च ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मुहैया कराते हैं।
Oppo Reno 10x Zoom Edition, Oppo Reno की भारत में कीमत
ओप्पो रेनो 10x ज़ूम एडिशन की भारत में शुरुआती कीमत 39,990 रुपये है, इस दाम में 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। इसके 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,990 रुपये है। फोन के दो कलर वेरिएंट हैं- जेट ब्लैक और ओसियन ग्रीन। वहीं, दूसरी ओर भारतीय मार्केट में Oppo Reno की कीमत 32,990 रुपये है। इस दाम में 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा।
Oppo Reno 10x Zoom Edition, Oppo Reno दोनों ही फोन ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 7 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। याद करा दें कि ओप्पो रेनो 10x ज़ूम एडिशन और ओप्पो रेनो स्मार्टफोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था।
Oppo Reno के स्पेसिफिकेशन
ओप्पो रेनो और ओप्पो रेनो 10X ज़ूम एडिशन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर चलते हैं। Oppo Reno में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ पैनोरमिक एमोलेड डिस्प्ले है। यह 93.1 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और सिक्स्थ जेनरेशन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। ओप्पो रेनो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल के साथ 8 जीबी रैम है।
फोटो और वीडियो के लिए Oppo Reno में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। कंपनी ने Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर का इस्तेमाल किया है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसमें आइकॉनिक साइड-स्विंग सेल्फी कैमरा मॉड्यूल भी है। इसमें एफ/ 2.0 अपर्चर वाले 16 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर को जगह मिली है। सेल्फी कैमरा पांच पोर्ट्रेट मोड को सपोर्ट करता है और सेल्फी पोर्ट्रेट को बेहतर बनाने के लिए एआई को इस्तेमाल में लाता है।
Oppo Reno की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी और 256 जीबी है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन की बैटरी 3,765 एमएएच की है और यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Oppo Reno 10x Zoom Edition के स्पेसिफिकेशन
अब बात ओप्पो रेनो 10X ज़ूम एडिशन की। इसमें 6.6 इंच का पनोरमिक एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रैम के दो विकल्प हैं- 6 जीबी और 8 जीबी।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Oppo Reno 10x Zoom Edition में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। एक एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है। कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर को जगह मिली है। इसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस टॉप पर है। साथ में सुपर वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। हैंडसेट नॉयज़ रिडक्शन, एचडीआर सपोर्ट और एआई आधारित नाइट पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है।
सेल्फी के लिए फोन में साइड स्विंग कैमरा मॉड्यूल है। यह मात्र 0.8 सेकेंड में खुलता है। इसे 200,000 बार टेस्ट किया गया है। फोन में पांच पोर्ट्रेट मोड हैं। Oppo Reno 10x Zoom Edition की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी और 256 जीबी है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, डुअल जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन की बैटरी 4,065 एमएएच की है और यह VOOC 3.0 को सपोर्ट करती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं