OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro को अगले महीने 14 मई को लॉन्च किया जाएगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले वनप्लस 7 प्रो (OnePlus 7 Pro) की कीमत, रैम, स्टोरेज और कलर वेरिएंट से संबंधित जानकारी लीक हो गई है। सामने आई जानकारी के अनुसार, OnePlus 7 Pro की कीमत 829 यूरो तक हो सकती है और इसके तीन कलर वेरिएंट उतारे जा सकते हैं। OnePlus 7 Pro के तीन रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट हो सकते हैं। OnePlus 7 Pro की कीमत हर क्षेत्र में अलग-अलग हो सकती है।
टिप्स्टर इशान अग्रवाल और एंड्रॉयड सेंट्रल की रिपोर्ट में कहा गया है कि OnePlus 7 Pro के तीन रैम और दो स्टोरज वेरिएंट हो सकते हैं- 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट। वनप्लस 7 प्रो (OnePlus 7 Pro) के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 749 यूरो से 759 यूरो (लगभग 58,400 रुपये से 59,200 रुपये), 12 जीबी रैम वेरिएंट + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 819 यूरो से 829 यूरो (लगभग 63,900 रुपये से 64,700 रुपये तक) हो सकती है।
टिप्स्टर ने 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन इसकी कीमत 699 यूरो (लगभग 54,500 रुपये) हो सकती है। स्मार्टफोन को मिरर ग्रे और नेब्यूला ब्लू रंग में उतारा जा सकता है। वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो से अगले महीने पर्दा उठ जाएगा तो फोन की कंफर्म कीमत, स्पेसिफिकेशन और उपलब्धता की जानकारी के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
कुछ दिनों पहले वनप्लस 7 प्रो के कथित स्पेसिफिकेशन लीक हुए थे। लेटेस्ट लीक के अनुसार, OnePlus 7 Pro में 6.7 इंच का डिस्प्ले (3120x1440 पिक्सल), आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 हो सकता है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, पॉप-अप सेल्फी कैमरा, 4,000 एमएएच की बैटरी जो Wrap चार्ज 30 वाट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस हो सकती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, तीन रियर कैमरे दिए जा सकते हैं- इसमें अपर्चर एफ/1.6 वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस जिसका अर्पचर एफ/2.4 और 16 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस हो सकता है।
वहीं, दूसरी ओर OnePlus 7 में 6.4 इंच का डिस्प्ले (2340×1080 पिक्सल) हो सकता है। डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, इसमें अपर्चर एफ/1.7 वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। रैम और स्टोरेज़ के आधार पर इसके दो वेरिएंट हो सकते हैं- 6 जीबी +128 जीबी और 8 जीबी+256 जीबी। फोन में जान फूंकने के लिए 3,700 एमएएच की बैटरी हो सकती है 20 वाट चार्जिंग सपोर्ट के साथ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं