बर्लिन:
अब आपका स्मार्टफोन आपके गर्भवती होने की जानकारी देगा और आपके रक्त में शूगर के स्तर की निगरानी भी करेगा।
जर्मनी की हनोवर यूनिवर्सिटी स्थित हनोवर सेंटर फॉर ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी (हॉट) के शोधार्थियों ने स्मार्टफोन के लिए एक फाइबर ऑप्टिक सेंसर विकसित किया है, जिसका कई तरह के बॉयो मोल्युकर टेस्ट में इस्तेमाल किया जा सकता है, जिनमें गर्भ होने का पता लगाना या डायबिटीज़ की निगरानी करना भी शामिल है।
शोधार्थियों के मुताबिक सेंसर की रीडिंग स्मार्टफोन पर एक एप्लीकेशन के जरिए चलेगी जो सही समय पर नतीजे प्रदान करेगा।
इसके उपयुक्त रूप से इस्तेमाल होने पर स्मार्टफोन यूजर शरीर में रक्त, पेशाब, लार, पसीना या सांस जैसी कई चीजों की जांच कर सकेगा।
मेडिकल उपयोग के मामले में सेंसर रीडिंग को स्मार्टफोन के जीपीएस सिग्नल से जोड़ा जाएगा और फिर यूजर नजदीक के मेडिकल स्टोर, अस्पताल या एंबुलेंस के लिए दिशानिर्देशित किए जाएंगे।
हनोहर विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी के निदेशक एवं अध्ययन से जुड़े कोर्ट ब्रेमर ने बताया कि हमारे पास स्मार्टफोन के लिए छोटे चिप विकसित करने की क्षमता है। यह अध्ययन ऑप्टिक्स एक्सप्रेस में प्रकाशित हुआ है।
जर्मनी की हनोवर यूनिवर्सिटी स्थित हनोवर सेंटर फॉर ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी (हॉट) के शोधार्थियों ने स्मार्टफोन के लिए एक फाइबर ऑप्टिक सेंसर विकसित किया है, जिसका कई तरह के बॉयो मोल्युकर टेस्ट में इस्तेमाल किया जा सकता है, जिनमें गर्भ होने का पता लगाना या डायबिटीज़ की निगरानी करना भी शामिल है।
शोधार्थियों के मुताबिक सेंसर की रीडिंग स्मार्टफोन पर एक एप्लीकेशन के जरिए चलेगी जो सही समय पर नतीजे प्रदान करेगा।
इसके उपयुक्त रूप से इस्तेमाल होने पर स्मार्टफोन यूजर शरीर में रक्त, पेशाब, लार, पसीना या सांस जैसी कई चीजों की जांच कर सकेगा।
मेडिकल उपयोग के मामले में सेंसर रीडिंग को स्मार्टफोन के जीपीएस सिग्नल से जोड़ा जाएगा और फिर यूजर नजदीक के मेडिकल स्टोर, अस्पताल या एंबुलेंस के लिए दिशानिर्देशित किए जाएंगे।
हनोहर विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी के निदेशक एवं अध्ययन से जुड़े कोर्ट ब्रेमर ने बताया कि हमारे पास स्मार्टफोन के लिए छोटे चिप विकसित करने की क्षमता है। यह अध्ययन ऑप्टिक्स एक्सप्रेस में प्रकाशित हुआ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं