विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2015

नया ऐप 'मिसफिट लिंक' लॉन्च, कई तरह से उपयोग कर सकेंगे स्मार्टफोन यूजर्स

नया ऐप 'मिसफिट लिंक' लॉन्च, कई तरह से उपयोग कर सकेंगे स्मार्टफोन यूजर्स
प्रतीकात्मक फोटो
न्यूयार्क: 'मिसफिट लिंक' ऐप का स्मार्टफोन उपयोगकर्ता कई तरह से उपयोग कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए वे सेल्फी भी ले सकते हैं और अपने प्लेलिस्ट को भी नियंत्रित कर सकते हैं।

स्वास्थ्य एवं फिटनेस पर नजर रखने वाले उपकरणों की निर्माता कंपनी मिसफिट द्वारा निर्मित यह ऐप अभी ऐप्पल उपकरणों पर उपलब्ध है। इसका एंड्रायड संस्करण अगले महीने बाजार में आएगा।

ऐप की कीमत 200 डॉलर रखी गई है। यह ऐप ब्लूटुथ कनेक्टिविटी का उपयोग करता है। इस ऐप्प की खासियत यह है कि किसी गाने को स्किप करने, ध्वनि बढ़ाने या घटाने जैसे काम एक स्मार्ट बटन को एक, दो या तीन बार दबाने से ही किए जा सकते हैं।

ऐप के चारों ओर गोलाकार वृत्त में एलईडी लाइटें लगी हुई हैं, जो घड़ी का काम करती हैं। ऐप काले, सफेद और फिरोजी रंग में उपलब्ध है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नया ऐप, मिसफिट लिंक, लांच, स्मार्टफोन उपयोगकर्ता, New App, Misfit Link, Launch, Smartphone Users
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com