नई दिल्ली:
माइक्रोमैक्स ने बुधवार को भारत में नया टैबलेट Canvas Tab P690 लॉन्च किया, जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। यह टैबलेट रिटेल मार्केट के साथ कई ऑनलाइन स्टोर में रविवार से उपलब्ध हो जाएगा।
Micromax Canvas Tab P690 में 8 इंच का एचडी (1280x800 pixel) IPS डिस्प्ले है। डिवाइस में 1.3GHz quad-core Intel Atom प्रोसेसर है। इसके साथ 1जीबी का रैम है। वैसे यह फोन Android 4.4 किटकैट पर चलेगा, पर Micromax का कहना है कि जल्द ही यूजर्स को Android 5.0 लॉलीपॉप का अपडेट दिया जाएगा। हालांकि, किसी समय सीमा की जानकारी नहीं दी गई है।
Canvas Tab P690 में 8जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन 3जी, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0 और GPS फीचर से लैस है। डिवाइस 4000mAh की बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह 180 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है।
Micromax Canvas Tab P690 पर Hello TV, Saavn, Kindle, Saavn, NewsHunt, SwiftKey, WPS Office और कई गेम प्रीलोडेड मिलेंगे। कपंनी का कहना है कि यूजर्स को Kindle से 6 मुफ्त ई-बुक, Saavn का 3 महीने का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, Truecaller का 6 महीने का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, Hello TV का एक महीने का सब्सक्रिप्शन, Angry Birds और Angry Birds GO में इन-एप फ्रीबीज व MAD app पर फ्री प्वाइंटस मिलेंगे। इन कंटेंट की कुल कीमत करीब 3,000 रुपये है। इसके साथ कंपनी 1,500 रुपये का 'प्रीमियम फ्लिप कवर' भी दे रही है।
लॉन्च के मौके पर Micromax Informatics के सीईओ विनीत तनेजा ने कहा, "जनवरी से ही Canvas Tab पॉर्टफोलियो के जरिए कंपनी महीने दर महीने 30 प्रतिशत का ग्रोथ हासिल कर रही है। उम्मीद है कि हम 6,000-15,000 रुपये के सेग्मेंट में जल्द ही लीडरशीप हासिल कर लेंगे, और लीडर के तौर पर हमारा मकसद फर्स्ट-टाइम यूजर्स को टैबलेट की खासियतों से रूबरू करना होगा, ताकि इस कैटगरी का विस्तार हो।''
Micromax Canvas Tab P690 में 8 इंच का एचडी (1280x800 pixel) IPS डिस्प्ले है। डिवाइस में 1.3GHz quad-core Intel Atom प्रोसेसर है। इसके साथ 1जीबी का रैम है। वैसे यह फोन Android 4.4 किटकैट पर चलेगा, पर Micromax का कहना है कि जल्द ही यूजर्स को Android 5.0 लॉलीपॉप का अपडेट दिया जाएगा। हालांकि, किसी समय सीमा की जानकारी नहीं दी गई है।
Canvas Tab P690 में 8जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन 3जी, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0 और GPS फीचर से लैस है। डिवाइस 4000mAh की बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह 180 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है।
Micromax Canvas Tab P690 पर Hello TV, Saavn, Kindle, Saavn, NewsHunt, SwiftKey, WPS Office और कई गेम प्रीलोडेड मिलेंगे। कपंनी का कहना है कि यूजर्स को Kindle से 6 मुफ्त ई-बुक, Saavn का 3 महीने का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, Truecaller का 6 महीने का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, Hello TV का एक महीने का सब्सक्रिप्शन, Angry Birds और Angry Birds GO में इन-एप फ्रीबीज व MAD app पर फ्री प्वाइंटस मिलेंगे। इन कंटेंट की कुल कीमत करीब 3,000 रुपये है। इसके साथ कंपनी 1,500 रुपये का 'प्रीमियम फ्लिप कवर' भी दे रही है।
लॉन्च के मौके पर Micromax Informatics के सीईओ विनीत तनेजा ने कहा, "जनवरी से ही Canvas Tab पॉर्टफोलियो के जरिए कंपनी महीने दर महीने 30 प्रतिशत का ग्रोथ हासिल कर रही है। उम्मीद है कि हम 6,000-15,000 रुपये के सेग्मेंट में जल्द ही लीडरशीप हासिल कर लेंगे, और लीडर के तौर पर हमारा मकसद फर्स्ट-टाइम यूजर्स को टैबलेट की खासियतों से रूबरू करना होगा, ताकि इस कैटगरी का विस्तार हो।''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
माइक्रोमैक्स मोबाइल, माइक्रोमैक्स कैनवास टैबलेट, Micromax Canvas Tab P690, Micromax Tablet, Micromax Phone