कार्बन (Karbonn) ने बुधवार को टाइटेनियम माक वन प्लस (Titanium Mach One Plus) स्मार्टफोन लॉन्च किया। इसकी कीमत 6,990 रुपये होगी। कंपनी ने बताया कि यह हैंडसेट ऑनलाइन और रिटेल, दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। हैंडसेट के ब्लू, ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड कलर वेरिएंट मार्केट में मिलेंगे।
कंपनी ने बताया कि कार्बन टाइटेनियम माक वन प्लस (Karbonn Titanium Mach One Plus) पहला डिवाइस है, जिसमें कंपनी ने स्विफ्टकी कीपैड इंटिग्रेशन (SwiftKey 3.0) फीचर का इस्तेमाल किया है। इसके जरिए यूजर 22 भारतीय भाषाओं में चैट कर पाएंगे।
स्मार्टफोन गेस्चर फीचर के साथ भी आता है, जैसे कि स्मार्ट अवेक (Smart Awake) जो लॉक स्क्रीन से सीधे नोटिफिकेशन और ऐप्स को एक्सेस करने की आजादी देता है। मल्टी गेस्चर (Multi Gesture) के जरिए दो ऊंगलियों के स्वाइप से अपनी चाहत के अनुसार किसी फंक्शन को एक्सेस कर सकते हैं। स्मार्ट आई गेस्चर (Smart Eye Gesture) यूजर का ध्यान स्क्रीन पर नहीं रहने की स्थिति में प्ले वीडियो को अपने आप ही पॉउज कर देगा। Titanium Mach One Plus स्मार्टफोन बैटरी यूज को ऑप्टिमाइज करने के लिए बिल्ट-इन स्टेमिना मोड के साथ भी आता है।
Titanium Mach One Plus स्मार्टफोन को लॉन्च करते हुए Karbonn ने दावा किया है कि भारत में कंपनी के 900 सर्विस सेंटर हैं और वह देश में मोबाइल मैनिफैक्चरिंग में 800 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है।
Karbonn Titanium Mach One Plus एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसके ऊपर Swiftkey के साथ कंपनी के नए Material Light थीम का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट में 1.3GHz quad-core MediaTek प्रोसेसर है और इसके साथ दिया गया है 2GB का रैम (RAM)। इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
हैंडसेट में 4.7 इंच का एचडी (720x1280 pixels) IPS डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में है 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा।
हैंडसेट पर अमेजन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart), हंगामा मूवीज (Hungama Movies), सावन (Savan), ओपेरा (Opera), ओएलएक्स (OLX) और क्लीनमास्टर (CleanMaster) ऐप प्रीलोडेड होंगे।
कंपनी ने बताया कि कार्बन टाइटेनियम माक वन प्लस (Karbonn Titanium Mach One Plus) पहला डिवाइस है, जिसमें कंपनी ने स्विफ्टकी कीपैड इंटिग्रेशन (SwiftKey 3.0) फीचर का इस्तेमाल किया है। इसके जरिए यूजर 22 भारतीय भाषाओं में चैट कर पाएंगे।
स्मार्टफोन गेस्चर फीचर के साथ भी आता है, जैसे कि स्मार्ट अवेक (Smart Awake) जो लॉक स्क्रीन से सीधे नोटिफिकेशन और ऐप्स को एक्सेस करने की आजादी देता है। मल्टी गेस्चर (Multi Gesture) के जरिए दो ऊंगलियों के स्वाइप से अपनी चाहत के अनुसार किसी फंक्शन को एक्सेस कर सकते हैं। स्मार्ट आई गेस्चर (Smart Eye Gesture) यूजर का ध्यान स्क्रीन पर नहीं रहने की स्थिति में प्ले वीडियो को अपने आप ही पॉउज कर देगा। Titanium Mach One Plus स्मार्टफोन बैटरी यूज को ऑप्टिमाइज करने के लिए बिल्ट-इन स्टेमिना मोड के साथ भी आता है।
Titanium Mach One Plus स्मार्टफोन को लॉन्च करते हुए Karbonn ने दावा किया है कि भारत में कंपनी के 900 सर्विस सेंटर हैं और वह देश में मोबाइल मैनिफैक्चरिंग में 800 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है।
Karbonn Titanium Mach One Plus एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसके ऊपर Swiftkey के साथ कंपनी के नए Material Light थीम का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट में 1.3GHz quad-core MediaTek प्रोसेसर है और इसके साथ दिया गया है 2GB का रैम (RAM)। इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
हैंडसेट में 4.7 इंच का एचडी (720x1280 pixels) IPS डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में है 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा।
हैंडसेट पर अमेजन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart), हंगामा मूवीज (Hungama Movies), सावन (Savan), ओपेरा (Opera), ओएलएक्स (OLX) और क्लीनमास्टर (CleanMaster) ऐप प्रीलोडेड होंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं