अब तक आपने अमेरिका, कनाडा और यूरोप के कई अन्य देशों के बड़े बड़े शहरों को ही गूगल मैप्स के जरिए स्ट्रीट व्यू में देखा होगा, लेकिन जल्द ही आप अपने भारतीय शहरों का भी स्ट्रीट व्यू देख सकेंगे। तेलंगाना के आईटी मिनिस्टर केटी रामा राव ने बताया, हैदराबाद देश का पहला शहर होगा, जिसका स्ट्रीट व्यू गूगल मैप्स पर उपलब्ध होगा।
दरअसल, हैदराबाद राज्य सरकार ने कंपनी से अपनी सेवा हैदराबाद में शुरू करने की बात रखी थी और गूगल ने इसे मान लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह मंत्रालय भी इस बाबत अनुमति जल्द ही दे देगा।
आईटी मिनिस्टर राव अपनी टीम के साथ गूगल के आला अधिकारियों से मिले और इस बाबत आगे की बातचीत हुई। रामा राव ने हैदराबाद में इस बाबत एक स्टेटमेंट जारी करके कहा कि शुरूआत हैदराबाद से की जाएगी और इसके बाद कई अन्य शहरों में स्ट्रीट व्यू सुविधा दिए जाने की प्रक्रिया पर काम किया जाएगा।
क्या है स्ट्रीट व्यू फैसिलिटी..
स्ट्रीट व्यू गूगल की एक ऐसी सेवा है जिसमें किसी भी शहर का 360 डिग्री नजारा देखने को मिलता है। होता यह है कि इसमें गूगल की एक विशेष गाड़ी शहर के हर हिस्से की तस्वीरें कैद करती रहती है। गूगल यह फसिलिटी अमेरिका, कनाडा समेत कई यूरोपीय देशों में काफी समय से देता रहा है। यह अच्छी खासी लोकप्रिय भी है।
गूगल पहले भी कर चुका है कोशिश...
वैसे यहां बता दें कि गूगल अपनी ओर से पहले भी इस बाबत कोशिश कर चुका है लेकिन कई नियामक कारकों के चलते ऐसा नहीं हो पाया। वैसे गूगल ताजमहल, कुतुब मीनार जैसे कुछ दर्शनीय स्थलों पर यह सुविधा पहले से ही दे रहा है। यह पहली बार होगा कि किसी शहर का स्ट्रीट व्यू देखा दिखाया जा सकेगा।
स्ट्रीट व्यू से सरकार को भी फायदा..
स्ट्रीट व्यू का इस्तेमाल शहर में आवास निर्माण की निगरानी, प्रॉप्रटी टैक्स कलेक्शन, राज्य के अलग अलग हिस्सों में इंडस्ट्रियल लैंड बैंक की मैपिंग जैसी चीजों पर नजर रखने में भी किया जाएगा जिससे सरकार को मदद होगी।
दरअसल, हैदराबाद राज्य सरकार ने कंपनी से अपनी सेवा हैदराबाद में शुरू करने की बात रखी थी और गूगल ने इसे मान लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह मंत्रालय भी इस बाबत अनुमति जल्द ही दे देगा।
आईटी मिनिस्टर राव अपनी टीम के साथ गूगल के आला अधिकारियों से मिले और इस बाबत आगे की बातचीत हुई। रामा राव ने हैदराबाद में इस बाबत एक स्टेटमेंट जारी करके कहा कि शुरूआत हैदराबाद से की जाएगी और इसके बाद कई अन्य शहरों में स्ट्रीट व्यू सुविधा दिए जाने की प्रक्रिया पर काम किया जाएगा।
क्या है स्ट्रीट व्यू फैसिलिटी..
स्ट्रीट व्यू गूगल की एक ऐसी सेवा है जिसमें किसी भी शहर का 360 डिग्री नजारा देखने को मिलता है। होता यह है कि इसमें गूगल की एक विशेष गाड़ी शहर के हर हिस्से की तस्वीरें कैद करती रहती है। गूगल यह फसिलिटी अमेरिका, कनाडा समेत कई यूरोपीय देशों में काफी समय से देता रहा है। यह अच्छी खासी लोकप्रिय भी है।
गूगल पहले भी कर चुका है कोशिश...
वैसे यहां बता दें कि गूगल अपनी ओर से पहले भी इस बाबत कोशिश कर चुका है लेकिन कई नियामक कारकों के चलते ऐसा नहीं हो पाया। वैसे गूगल ताजमहल, कुतुब मीनार जैसे कुछ दर्शनीय स्थलों पर यह सुविधा पहले से ही दे रहा है। यह पहली बार होगा कि किसी शहर का स्ट्रीट व्यू देखा दिखाया जा सकेगा।
स्ट्रीट व्यू से सरकार को भी फायदा..
स्ट्रीट व्यू का इस्तेमाल शहर में आवास निर्माण की निगरानी, प्रॉप्रटी टैक्स कलेक्शन, राज्य के अलग अलग हिस्सों में इंडस्ट्रियल लैंड बैंक की मैपिंग जैसी चीजों पर नजर रखने में भी किया जाएगा जिससे सरकार को मदद होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं