विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2019

Flipkart Super Value Week का आगाज़ 23 अप्रैल से, मिलेगा अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट

Flipkart Super Value Week: फ्लिपकार्ट सुपर वैल्यू वीक का आगाज़ अगले सप्ताह 23 अप्रैल से होगा। ग्राहकों को कम से कम 99 रुपये में कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन मिलेगा।

Flipkart Super Value Week का आगाज़ 23 अप्रैल से, मिलेगा अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट
Flipkart Super Value Week का आगाज़ 23 अप्रैल से, मिलेगा अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट

Flipkart Super Value Week का आगाज़ अगले सप्ताह 23 अप्रैल से होगा। फ्लिपकार्ट सुपर वैल्यू वीक के दौरान ग्राहकों को कम से कम 99 रुपये में कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन मिलेगा। Flipkart कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन में वाटर डैमेज, स्क्रीन डैमेज, हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर में खराबी, ब्रांड ऑथोराइज्ड रिपेयर, पिकअप और ड्रॉप शामिल है। सुपर वैल्यू वीक के दौरान पुराना फोन वापस करने पर अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा। ऐसे में नए स्मार्टफोन की खरीद पर आप डिस्काउंट पा सकते हैं। बता दें कि Flipkart Super Value Week 29 अप्रैल तक है।

Super Value Week के दौरान फ्लिपकार्ट (Flipkart) कम से कम 99 रुपये में कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन सर्विस मुहैया कराएगी। फ्लिपकार्ट का कहना है कि डिवाइस 10 दिनों के भीतर रिपेयर होने की गारंटी है। जैसा कि हमने आपको बताया कि कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान में क्या-क्या चीजें कवर हैं, इसके अलावा पहली सर्विस के दौरान पिकअप और ड्रॉप भी शामिल है।

99 रुपये वाले प्लान की अवधि कितने समय के लिए है, यह फिलहाल पता नहीं चल पाया है। 23 अप्रैल को Flipkart Super Value Week के आगाज़ के साथ ही अन्य जानकारी भी सामने आएगी। सुपर वैल्यू वीक (Super Value Week) में पुराने फोन पर ग्राहकों को अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी द्वारा फोन पर मिलने वाले एक्सचेंज डिस्काउंट को निर्धारित किया जाएगा और सुपर वैल्यू वीक के दौरान ग्राहकों को उनके पुराने फोन की कीमत से थोड़ी अधिक कीमत ही मिलेगी।

अभी फ्लिपकार्ट ने इस बात से पर्दा नहीं उठाया है कि आखिर कौन-कौन से स्मार्टफोन पर अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जाएगा। लेकिन आने वाले कुछ दिनों में इस बात से भी पर्दा उठा दिया जाएगा। Flipkart ने हाल ही में Asus OMG Days सेल का आयोजन किया था।

सेल के दौरान Asus ZenFone 5Z, Asus ZenFone Max Pro M2, Asus ZenFone Max Pro M1 और Asus ZenFone Lite L1 को डिस्काउंट के साथ बेचा गया था। केवल इतना ही नहीं, ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Flipkart, Super Value Week, Flipkart Super Value Week, फ्लिपकार्ट सुपर वैल्यू वीक, फ्लिपकार्ट, सुपर वैल्यू वीक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com