'क्या रोहन बोपन्ना की वाइफ सबसे खूबसूरत महिला है?' भारतीय टेनिस स्टार ने दिया जवाब

Rohan Bopanna's wife Supriya Annaiah: एक ओर जहां सानिया मिर्जा अपने आखिरी ग्रैंडस्लैम खिताब को नहीं जीत पाने को लेकर सुर्खियां में हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके जोड़ीदार रोहन बपन्ना अपनी खूबसूरत वाइफ सुप्रिया बोपन्ना को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं

'क्या रोहन बोपन्ना की वाइफ सबसे खूबसूरत महिला है?' भारतीय टेनिस स्टार ने दिया जवाब

रोहन बोपन्ना की वाइफ है सबसे खूबसूरत महिला, भारतीय टेनिस स्टार के जवाब ने जीता दिल

Rohan Bopanna's wife Supriya Annaiah: सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने अपने जोड़ीदार हमवतन रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) के साथ शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Australia Open) के मिश्रित युगल में उपविजेता बनी. फाइनल में भारतीय जोड़ी को रॉड लेवर एरेना में खेले गए फाइनल में लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की ब्राजीलियाई जोड़ी से 6-7 (2) 2-6 से हार का सामना करना पड़ा. भले ही फाइनल में भारतीय जोड़ी हार गई लेकिन सानिया और रोहन के परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर फैन्स दोनों को जमकर बधाई दे रहे हैं. 

एक ओर जहां सानिया मिर्जा अपने आखिरी ग्रैंडस्लैम खिताब को नहीं जीत पाने को लेकर सुर्खियां में हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके जोड़ीदार रोहन बपन्ना अपनी खूबसूरत वाइफ सुप्रिया बोपन्ना को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं.  दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फैन ने बोपन्ना की वाइफ सुप्रिया की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'बोपन्ना कीबीवी??? क्या मैंने अब तक की  सबसे खूबसूरत महिला को देखा है?, जिसपर टेनिस स्टार ने रिएक्ट किया और जवाब देते हुए लिखा, 'हां मैं भी मानता हूं.'

फाइनल की बाद इमोशनल हुईं सानिया
सानिया मैच के बाद भावुक हो गई और बमुश्किल अपने आंसू थाम पाई. उन्होंने कहा,‘‘ अगर मैं रोती हूं तो यह खुशी के आंसू होंगे, मुझे अभी दो और टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है लेकिन मेरे पेशेवर करियर की शुरुआत मेलबर्न से हुई थी,'


सानिया ने बोपन्ना का आभार व्यक्त करते हुए कहा,‘‘ मिश्रित युगल में रोहन मेरा पहला जोड़ीदार था, तब मैं 14 साल की थी और हमने राष्ट्रीय खिताब जीता था, यह 22 साल पुरानी बात है और मैं अपने करियर का अंत करने के लिए उससे बेहतर व्यक्ति के बारे में नहीं सोच सकती. वह मेरा सर्वश्रेष्ठ मित्र और मेरे सर्वश्रेष्ठ जोड़ीदारों में से एक है.'

बता दें कि सानिया ने महेश भूपति के साथ मिलकर 2009 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और 2012 में फ्रेंच ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीता था. उन्होंने 2014 में ब्राजील के ब्रूनो सोरेस के साथ मिलकर अमेरिकी ओपन का मिश्रित युगल खिताब अपने नाम किया था.

ये भी पढ़े- 

पठान में डेविड वॉर्नर ने शाहरूख खान को किया रिप्लेस, दखें मजेदार वीडियो

बाबर आजम और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, अजहर ने बताया

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com