स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने पुरुष टेनिस संघ (एटीपी) रैंकिंग में शीर्ष पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. सोमवार को जारी हुई ताजा रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी केविन एंडरसन एक स्थान फिसलते हुए छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने एंडरसन के पछाड़ते हुए पांचवां स्थान हासिल किया है. वहीं, रोमानिया की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं. सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में शीर्ष-10 खिलाड़ियों की सूची में कोई बदलाव नहीं हुआ है
#NextGenATP & @CitiOpen finalist @alexdeminaur breaks into the Top 50 with a 27-spot rise.
— ATP World Tour (@ATPWorldTour) August 6, 2018
View Latest ATP Rankings https://t.co/5m3Q6OOWAz pic.twitter.com/apgFvgpNPk
पुरुषों में स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर दूसरे स्थान पर और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव तीसरे स्थान पर हैं. चौथे स्थान पर अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोटरो हैं. इसके अलावा, क्रोएशिया के मारिन सिलिक सातवें, आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम आठवें, अमरीका के जॉन इसनेर नौवें और सर्बिया के नोवाक जोकोविक 10वें स्थान पर हैं.
Relaxed and happy Rafael Nadal ahead of the Rogers Cup doing some ATP promo work. pic.twitter.com/ZIej5LW4dC
— Tennis Panorama News (@TennisNewsTPN) August 5, 2018
यह भी पढ़ें: VIDEO: टेनिस मैच में अचानक खिलाड़ी से भिड़ा बॉल बॉय, देखें क्या हुआ फिर
डब्ल्यूटीए रैंकिंग में महिला खिलाड़ियों की बात करें, तो डेनमार्क की कैरोलीना वोजनियाकी दूसरे, अमरीका की स्लोआने स्टीफंस तीसरे, जर्मनी की एंजेलीक केर्बर चौथे और यूक्रेन की एलिना स्वितोलीना पांचवें स्थान पर बनी हुई हैं. चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा छठे और स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा सातवें स्थान पर हैं. आठवें स्थान पर चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा, उनकी हमवतन कैरोलीना प्लिस्कोवा नौवें स्थान पर और जर्मनी की जूलिया जॉर्जेस 10वें स्थान पर हैं. सान जोस में अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीतने के बाद रोमानिया की मिहाएला बुसारेनस्कु ने शीर्ष-20 खिलाड़ियों की सूची में स्थान हासिल कर लिया है.
#MotivationMonday for @Simona_Halep means... Nutella pancakes
— US Open Tennis (@usopen) July 30, 2018
: simonahalep/IG pic.twitter.com/fNbVVTJ6b2
VIDEO: जब सेरेना विलियम्स ने पिछले साल अपना 23वां ग्रैंडस्लैम जीता था.
वॉशिंगटन ओपन के फाइनल तक का सफर तय करने वाले युवा खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनाउर ने लंबी छलांग लगाकर 27वां स्थान हासिल किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं