विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2014

महिलाओं को खुद का बचाव करने और फिट रहने के लिए खेलना चाहिए : मैरीकॉम

महिलाओं को खुद का बचाव करने और फिट रहने के लिए खेलना चाहिए : मैरीकॉम
कोलकाता:

महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा से चिंतित पांच बार की विश्व मुक्केबाज चैम्पियन और ओलिंपिक पदकधारी मैरीकॉम ने गुरुवार को महिलाओं को खुद का बचाव करने और फिट रहने के लिए खेल अपनाने की सलाह दी।

इस मणिपुरी महिला मुक्केबाज ने रिक्शा वाले द्वारा उनके साथ की गई बदतमीजी को याद करते हुए कहा, 'मैं साई के होस्टल से अकेले जा रही थी और जब रिक्शा वाला सुनसान सड़क पर पहुंच गया तो उसने मेरा बैग खींचने की कोशिश की।'

उन्होंने कहा, 'लेकिन मैं उसे ऐसे नहीं छोड़ने वाली थी, मैंने उसे जोर से घूसा लगाया और वह गिर गया। मेरे कोच भी आ गये और उन्होंने उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।'

तीन बच्चों की मां मैरीकॉम ने अभिभावकों से अपने बच्चों को खेलों में डालने का आग्रह किया ताकि वे खुद को फिट रख सकें।

उन्होंने कहा, 'खेल खुद को फिट रखने का अच्छा तरीका है। माता पिता को ही शुरुआत करनी चाहिए।' रियो ओलिंपिक 2016 के बारे में उन्होंने कहा, 'मैं स्वर्ण पदक के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी। लंदन ओलिंपिक का मेरा अनुभव मेरी मदद करेगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मणिपुरी महिला मुक्केबाज, मुक्केबाज चैम्पियन मैरीकॉम, ओलिंपिक पदकधारी मैरीकॉम, Marrykom, Marrycom, Boxer Marrykom
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com