दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी एंडी मरे ने पोलैंड के जेर्जी जानोविज को 'छत' विवाद वाले सेमीफाइनल में शिकस्त देकर विंबलडन पुरुष एकल के फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनकी भिड़ंत नोवाक जोकोविच से होगी।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                लंदन: 
                                        दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी एंडी मरे ने पोलैंड के 24वीं वरीयता प्राप्त जेर्जी जानोविज को 'छत' विवाद वाले सेमीफाइनल में 6-7, 6-4, 6-4, 6-3 से शिकस्त देकर विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के पुरुष एकल के फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनकी भिड़ंत नोवाक जोकोविच से होगी।
दुनिया के नंबर एक और शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार को इतिहास में विंबलडन के सबसे लंबे सेमीफाइनल में जुआन डेल पोत्रो को 7-5, 4-6, 7-6, 6-7, 6-3 से हराकर 11वीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में जगह बनाई थी।
मरे कोशिश करेंगे कि वह ब्रिटेन के विंबलडन एकल खिताब के 77 साल के इंतजार को खत्म कर दें। उन्होंने दो घंटे 52 मिनट तक चले मुकाबले में 20 ऐस और 18 विनर जमाए। मैच के दौरान 'छत' को बंद करने को लेकर भी विवाद हुआ, क्योंकि जानोविज रेफरी से इसे बंद करने के लिए कह रहे थे, जबकि रेफरी ने कहा था कि अभी छत बंद करने के लिए काफी समय है, क्योंकि तब काफी रोशनी थी।
मरे ने इस छत विवाद के बारे में कहा, उस वक्त रोशनी कम होने में 45 मिनट तक का समय था। यह आउटडोर टूर्नामेंट है और मुझे लगता है कि आपको जहां तक संभव हो आउटडोर ही खेलना चाहिए। रविवार को मरे अपना सातवां ग्रैंडस्लैम फाइनल खेलेंगे और दुनिया के नंबर एक जोकोविच के साथ ग्रैंडस्लैम में यह उनकी चौथी भिड़ंत होंगी।
                                                                        
                                    
                                दुनिया के नंबर एक और शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार को इतिहास में विंबलडन के सबसे लंबे सेमीफाइनल में जुआन डेल पोत्रो को 7-5, 4-6, 7-6, 6-7, 6-3 से हराकर 11वीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में जगह बनाई थी।
मरे कोशिश करेंगे कि वह ब्रिटेन के विंबलडन एकल खिताब के 77 साल के इंतजार को खत्म कर दें। उन्होंने दो घंटे 52 मिनट तक चले मुकाबले में 20 ऐस और 18 विनर जमाए। मैच के दौरान 'छत' को बंद करने को लेकर भी विवाद हुआ, क्योंकि जानोविज रेफरी से इसे बंद करने के लिए कह रहे थे, जबकि रेफरी ने कहा था कि अभी छत बंद करने के लिए काफी समय है, क्योंकि तब काफी रोशनी थी।
मरे ने इस छत विवाद के बारे में कहा, उस वक्त रोशनी कम होने में 45 मिनट तक का समय था। यह आउटडोर टूर्नामेंट है और मुझे लगता है कि आपको जहां तक संभव हो आउटडोर ही खेलना चाहिए। रविवार को मरे अपना सातवां ग्रैंडस्लैम फाइनल खेलेंगे और दुनिया के नंबर एक जोकोविच के साथ ग्रैंडस्लैम में यह उनकी चौथी भिड़ंत होंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        विंबलडन टेनिस, जोकोविच, एंडी मरे, जुआन डेल पोत्रो, Wimbledon, Andy Murray, Janowicz, Novak Djokovic, Del Potro