
Neena Gupta Latest Photo: दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता और साड़ी का रिश्ता हमेशा से खास रहा है. उनकी बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba gupta) के साथ मिलकर उन्होंने फैशन की दुनिया में एक अलग पहचान दिलाई है. हाल ही में जब ये मां बेटी की जोड़ी विंबलडन (Wimbledon) के टेनिस कोर्ट पर पहुंची, तो उनके अंदाज ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी हैं. 66 वर्षीय नीना गुप्ता ने इस खास मौके पर एक सुंदर फ्लोरल सांगानेरी साड़ी पहनी थीं. जो अपने आप में एक स्टाइल स्टेटमेंट थीं. सफेद रंग की साड़ी पर हैंड ब्लॉक फ्लोरल प्रिंट और हरे रंग की पतली बॉर्डर ने उनके लुक को क्लासिक बना दिया था. नीना ने इस साड़ी को एक सफेद हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया था. इसके साथ ही नीना गुप्ता इसे एक स्टेटमेंट ब्रोच से सजाया गया था. (Neena Gupta Latest Photo)

नीना ने भारी ज्वैलरी न पहन कर अपने लुक को सिंपल लेकिन एलीगेंट रखा था. उन्होंने सिर्फ सफेद स्टड ईयररिंग्स और टिंटेड सनग्लासेज पहनी थीं. उनका सिग्नेचर स्टाइल मिनिमल मेकअप, डिफाइन्ड आइब्रो, पीची न्यूड लिपस्टिक और एक मैसी बन हेयरस्टाइल ने उनके लुक को और भी ज्यादा सुंदर बना दिया था. इस ग्लोबल मंच पर उन्होंने साबित किया कि फैशन न उम्र देखता है, न ही कोई सीमाएं होती हैं.

इसके साथ ही मसाबा गुप्ता का अंदाज भी कुछ कम नहीं था. उन्होंने विंबलडन के लिए एक सफेद रंग की टेनिस ड्रेस चुनी, जिसे एक स्टाइलिश जैकेट के साथ लेयर किया गया था. उनकी जैकेट पर दो यूनिक ऑक्स ब्रोच लगे हुए थे. जो उनके बोल्ड फैशन सेंस को दर्शा रहे थे.
मसाबा ने अपने लुक को एक लंबी पर्ल नेकलेस, राउंड सनग्लासेज और एक स्लीक स्लिंग बैग के साथ पूरा किया. मेकअप की बात करें तो उन्होंने न्यूड और सटल टोन चुने. इसके साथ ही हल्का ब्लश और ब्राउन लिप लाइनर के साथ गुलाबी होंठ थे. उन्होंने अपने बालों को एक मैसी बन में बांध रखा था. इससे उनका लुक और भी रिलैक्स्ड लग रहा था.
लंदन की गर्मियों में नीना और मसाबा का यह फैशन लुक भारतीय परंपरा और आधुनिकता का खूबसूरत मेल था. जो यह दिखाता है कि स्टाइल कभी सीमाओं में नहीं बंधता है. इस मां बेटी के लुक को फैंस ने काफी पसंद किया है.
प्रस्तुति: इशिका शर्मा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं