विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2012

शक्तिशाली देश बनना है तो पदक जीतने होंगे : माकन

केंद्रीय खेल मंत्री अजय माकन ने कहा कि यदि भारत को शक्तिशाली देश बनाना है तो इसके लिए आर्थिक मजबूती के साथ ही ओलिंपिक खेलों में अधिक से अधिक पदक जीतना भी जरूरी है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री अजय माकन ने कहा कि यदि भारत को शक्तिशाली देश बनाना है तो इसके लिए आर्थिक मजबूती के साथ ही ओलिंपिक खेलों में अधिक से अधिक पदक जीतना भी जरूरी है।

माकन ने ओएनजीसी के खिलाड़ियों के विदाई समारोह के अवसर पर कहा, ‘शक्तिशाली देश बनने के लिए जीडीपी में वृद्वि के साथ ओलिंपिक पदक तालिका में भी ऊपर होना जरूरी है। देश से शुरू से ओलिंपिक में आगे बढ़ने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा करते रहे हैं क्योंकि इससे उनकी ताकत का भी पता चलता है।’ उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से पिछले 10-15 साल में हम जीडीपी में तो आगे बढ़े लेकिन ओलिंपिक पदक तालिका में आगे नहीं बढ़ पाए। इसको आगे बढ़ाना जरूरी है। इस बारे में हमारे सर्वाधिक खिलाड़ियों ने ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया है और इसलिए सबसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद भी की जा रही है।’

माकन ने इसके साथ ही विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों और रेलवे से अपील की कि वह किसी खिलाड़ी के संन्यास लेने के बाद भी उसे खेलों से इतर काम नहीं सौंपे और उसे खेल से जोड़े रखे। उन्होंने कहा, ‘कोई भी खिलाड़ी जब खेल छोड़ता है तो उसे दूसरा काम सौंप दिया जाता है। इससे उस खिलाड़ी का सही उपयोग नहीं हो पाता है। हमारे देश में कोचों की बहुत कमी है और ऐसे खिलाड़ियों को कोचिंग का काम सौंपा जा सकता है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शक्तिशाली देश, पदक, Medals, Ajaya Makan, अजय माकन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com