हॉकी में दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत की जीत के बाद कई जानकार और फ़ैन्स हैरान हैं। हालांकि टीम के गोलकीपर और उपकप्तान पी. श्रीजेश कहते हैं कि भारतीय हॉकी टीम को ये जीत यूं ही नहीं मिली। वह मानते हैं कि भारतीय टीम में बड़ा बदलाव आया है, इसलिए टीम को जीत मिली है।
दरअसल एश्ट्रो टर्फ़ एरा यानी 1975 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ज़्यादा मैच खेले भी नहीं गए। हॉकी इंडिया के आंकड़े के मुताबिक, साल 2000 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 44 मैच खेले गए, जिनमें भारत को सिर्फ़ सात मैचों में जीत हासिल हुई जिनमें से तीन मैच भारत ने इस बार पथर् में खेले गए चार टेस्ट मैच की सीरीज़ में जीते।
श्रीजेश कहते हैं कि ये भारत की बड़ी जीत है और जानकारों को टीम पर भरोसा होना चाहिए। टीम में कई बदलाव आए हैं।
टीम में कई युवा खिलाड़ी आज़माये गए हैं, लेकिन टीम का कोर ग्रुप एक ही है। इसलिए वर्ल्ड कप के बाद से टीम लगातार जीत की राह पर दिखाई दे रही है।
श्रीजेश कहते हैं कि पहले मैच में हारने के बाद टीम ने दूसरे मैच से जैसे ही वापसी की कि वर्ल्ड नंबर एक टीम सकते में आ गई। जबकि भारतीय टीम में जीत के जज़्बे के साथ आत्मविश्वास आ गया।
उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में क़रीब दस सीनियर खिलाड़ी खेल रहे थे। दूसरी बात ये है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भी चैंपियंस ट्रॉफ़ी की तैयारी कर रही है। ऐसे में वह इतने बड़े टूर्नामेंट से पहले अपने घर में नहीं हारना चाहेगी।
वह कहते हैं, 'हमारी टीम में अब भी सुधार की गुंजाइश है, लेकिन यह टीम लगातार बेहतर होती जा रही है।'
श्रीजेश को उम्मीद है कि इसका असर दिसंबर में भुवनेश्वर में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफ़ी के दौरान भी ज़रूर नज़र आएगा।
क्या टेरी वाल्श अब तक के सबसे अच्छे भारतीय कोच माने जा सकते हैं, इस सवाल पर श्रीजेश कहते हैं कि टेरी वाल्श ने बहुत मेहनत की है। वह टीम की योजना बनाते हैं, लेकिन खिलाड़ियों को अपने हुनर को दिखाने की आज़ादी भी देते हैं। वह भारतीय हॉकी स्टाइल में ऑस्ट्रेलियाई और यूरोपीय स्टाइल को मिक्स कर देते हैं। इसलिए इस स्टाइल भारतीय खिलाड़ियों को अपनाने में आसानी होती है।
श्रीजेश मानते हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में भारतीय टीम से बड़ी उम्मीद रहेगी। वह कहते हैं मैं सपने में देखता हूं कि भारतीय टीम के हाथों में चैम्पियंस ट्रॉफ़ी का ख़िताब है। उनका मानना है कि टीम का खुद में भरोसा बढ़ा है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो साल ख़त्म होने से पहले भारतीय हॉकी टीम एक और बड़ा कारनामा करती नज़र आएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं