विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2012

अब मैं लाइट हेवीवेट में जाना चाहता हूं : विजेंदर सिंह

भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा कि वह देश को और पदक दिलाने की मुहिम में अपने भार वर्ग को बदलकर लाइट हेवीवेट (81 किग्रा) करने की योजना बना रहे हैं। बीती रात उनका लगातार दो ओलिंपिक में पदक जीतने का सपना टूट गया था।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा कि वह देश को और पदक दिलाने की मुहिम में अपने भार वर्ग को बदलकर लाइट हेवीवेट (81 किग्रा) करने की योजना बना रहे हैं। बीती रात उनका लगातार दो ओलिंपिक में पदक जीतने का सपना टूट गया था।

बीजिंग ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले विजेंदर अभी 75 किग्रा वर्ग में खेलते हैं और अब वह इससे अधिक वर्ग में खेलना चाहते हैं।

विजेंदर ने कहा, ‘मैं पिछले लगभग छह वर्षों से 75 किग्रा वर्ग में भाग ले रहा हूं। अब मैं 81 किग्रा में भाग लूंगा और उम्मीद है कि इस नए वर्ग में अच्छा करने में सफल रहूंगा। मुझे इस वर्ग में भारत के लिए अच्छा करने की उम्मीद है और मैं अगले ओलिंपिक में भाग लेना चाहता हूं।’

उज्बेकिस्तान के एबोस अतोएव के खिलाफ क्वार्टरफाइनल बाउट में उन्हें 13-17 से हार मिली। विजेंदर ने कहा, ‘मैंने शत-प्रतिशत दिया लेकिन मैं दुर्भाग्यशाली था कि मैं बाउट नहीं जीत सका।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने सबकुछ किया लेकिन जीत नहीं सका। वह काफी अच्छा मुक्केबाज था। मैंने कुछ गलतियां कीं जो मुझे महंगी पड़ीं लेकिन खेलों में ऐसा होता है। आप कुछ जीतते हैं और कुछ में आपको हार मिलती है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लाइट हेवीवेट, Light Heavyweight, Vijender Singh, विजेंदर सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com