विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2015

विश्वनाथन आनंद को उनके खेल में कमियां बताने वालों की तलाश

विश्वनाथन आनंद को उनके खेल में कमियां बताने वालों की तलाश
विश्वनाथन आनंद (फाइल फोटो)।
मुंबई: पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने सोमवार को यहां कहा कि अपनी टीम के लिए उन्हें ऐसे लोगों की तलाश है जो उनके खेल की कमियों को भी बताएं। आनंद ने कहा, ‘मैं ऐसे लोग चाहता हूं जिनके साथ मैं अच्छी तरह से घुल मिल सकूं, जो कि बहुत जरूरी है। आप शतरंज खिलाड़ियों को भी चाहते हो। मैं ऐसे लोगों की तलाश करूंगा जो मेरे खेल में कमियां बताएं। वह यह भी बताएं कि मैंने क्या अच्छा किया और क्या अच्छा नहीं किया। ’

उन्होंने कहा कि वह बोर्ड पर कैसी चालें चलते हैं, यह उनके लिए सबसे अधिक मायने रखता है। आनंद ने कहा, ‘शतरंज में मायने यह रखता है कि बोर्ड पर आप कैसी चालें चलते हो। शतरंज में आप उन दो घंटे में बोर्ड पर क्या करते हो उसके लिए आपको इनाम मिलता है। उससे पहले या बाद में आपने क्या किया उसके लिए नहीं। ’ उन्होंने कहा, ‘यह मायने नहीं रखता कि चाल चलने के बाद आप क्या सोचते हो। यह बेहद विशेषज्ञता वाली चीज है। कुछ समय खेलने के बाद आपको पता चलेगा कि आपके लिए क्या अच्छा है और क्या नहीं और आप इसका सर्वश्रेष्ठ आकलन कर सकते हो। खुद का सम्मान करना महत्वपूर्ण है। इससे आपके के लिए खेल अधिक आसान बन जाएगा।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विश्वनाथन आनंद, शतरंज, कमियां बताने वालों की तलाश, Vishwanathan Anand, Chess, Loopholes In Their Game
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com