विक्टर एक्सेलसन ने ली चोंग वेई को हराकर अपना पहला जापान ओपन खिताब जीता.
- वर्ल्ड चैंपियन विक्टर एक्सेलसन ने मलेशिया के ली चोंग वेई को हराया
- स्पेन की कैरोलिन मारिन ने चीन की बिंगजियाओ को दी शिकस्त
- विक्टर एक्सेलसन की ली चोंग वेई पर यह दूसरी जीत है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
तोक्यो:
वर्ल्ड चैंपियन विक्टर एक्सेलसन ने मलेशिया के ली चोंग वेई को हराकर अपना पहला जापान ओपन खिताब जीता. वहीं, महिला एकल वर्ग में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता स्पेन की कैरोलिन मारिन ने चीन की बिंगजियाओ को मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया.
यह भी पढ़ें : लिन डैन को पराजित करके एक्सेलसन ने जीता विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब
1 घंटे 15 मिनट तक चला मैच
डेनमार्क के एक्सेलसन ने पिछले महीने ग्लास्गो में चीन के दो बार के ओलंपिक चैंपियन लिन डैन को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपनी झोली में डाला था. उन्होंने पुरुष एकल फाइनल में ली चोंग वेई को 21-14, 19-21, 21-14 से शिकस्त दी. ली ने पिछली बार सहित 6 बार जापान ओपन खिताब जीता है. ली चोंग वेई और विक्टर एक्सेलसन के बीच यह मैच एक घंटे 15 मिनट तक चला. रियो ओलिंपिक-2016 में कांस्य पदक जीतने वाले विक्टर का 2017 में यह दूसरा सुपरसीरीज खिताब है. यह विक्टर की चोंग वेई पर दूसरी जीत है.मलेशियाई खिलाड़ी ने नौ बार विक्टर को हराया है.
यह भी पढ़ें : जापान ओपन : पीवी सिंधु और साइना नेहवाल टूर्नामेंट से बाहर, श्रीकांत, प्रणय जीते
VIDEO: रैंकिंग पर नहीं रहता फोकस : NDTV से बोले किदाम्बी श्रीकांत
वहीं, महिला एकल में स्पेन की कैरोलिना मारिन ने चीनी खिलाड़ी बिंगजियाओ को 23-21, 21-12 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया. 2017 में मारिन का यह पहला सुपरसीरीज खिताब है. पुरुष युगल के फाइनल में इंडोनेशिया के मार्कस फर्नाल्डी गिडेओन और केविन संजया सुकामल्जो ने जापान के टाकुटो इनओयुए और युकी कानेको की जोड़ी को 21-12, 21-15 से शिकस्त दी.
यह भी पढ़ें : लिन डैन को पराजित करके एक्सेलसन ने जीता विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब
1 घंटे 15 मिनट तक चला मैच
डेनमार्क के एक्सेलसन ने पिछले महीने ग्लास्गो में चीन के दो बार के ओलंपिक चैंपियन लिन डैन को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपनी झोली में डाला था. उन्होंने पुरुष एकल फाइनल में ली चोंग वेई को 21-14, 19-21, 21-14 से शिकस्त दी. ली ने पिछली बार सहित 6 बार जापान ओपन खिताब जीता है. ली चोंग वेई और विक्टर एक्सेलसन के बीच यह मैच एक घंटे 15 मिनट तक चला. रियो ओलिंपिक-2016 में कांस्य पदक जीतने वाले विक्टर का 2017 में यह दूसरा सुपरसीरीज खिताब है. यह विक्टर की चोंग वेई पर दूसरी जीत है.मलेशियाई खिलाड़ी ने नौ बार विक्टर को हराया है.
यह भी पढ़ें : जापान ओपन : पीवी सिंधु और साइना नेहवाल टूर्नामेंट से बाहर, श्रीकांत, प्रणय जीते
VIDEO: रैंकिंग पर नहीं रहता फोकस : NDTV से बोले किदाम्बी श्रीकांत
वहीं, महिला एकल में स्पेन की कैरोलिना मारिन ने चीनी खिलाड़ी बिंगजियाओ को 23-21, 21-12 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया. 2017 में मारिन का यह पहला सुपरसीरीज खिताब है. पुरुष युगल के फाइनल में इंडोनेशिया के मार्कस फर्नाल्डी गिडेओन और केविन संजया सुकामल्जो ने जापान के टाकुटो इनओयुए और युकी कानेको की जोड़ी को 21-12, 21-15 से शिकस्त दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं